'पाकिस्तान को देखते ही कुलदीप यादव का खून खौल उठता है, उन्‍होंने बच्चे और नौसिखियों की टीम भेजी थी', कोच का खुलासा

'पाकिस्तान को देखते ही कुलदीप यादव का खून खौल उठता है, उन्‍होंने बच्चे और नौसिखियों की टीम भेजी थी', कोच का खुलासा
कुलदीप यादव

Story Highlights:

कुलदीप यादव ने एशिया कप 2025 में सबसे ज्‍यादा विकेट लिए थे.

उन्‍होंने एशिया कप 2025 में 17 विकेट लिए थे.

भारत के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव का पाकिस्‍तान की टीम को देखते ही खून खौल उठता है.ऐसा उनके बचपन के कोच कपिल देव का कहना है.टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार देव ने खुलासा किया कि पाकिस्तान टीम को देखकर कुलदीप में जोश भर जाता है. कोच ने कहा-

एशिया कप के फाइनल में कुलदीप यादव ने किन बल्‍लेबाजों को आउट किया था?


बाएं हाथ के स्पिनर ने फाइनल में सईम अयूब (11 गेंद पर 14 रन), सलमान आगा (7 गेंद पर 8 रन), शाहीन अफरीदी (3 गेंद पर 0 रन) और फहीम अशरफ (2 गेंद पर 0 रन) को आउट किया था.

एशिया कप 2025 में सबसे ज्‍यादा विकेट किस गेंदबाज ने लिए?

कुलदीप एशिया कप 2025 में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्‍होंने सात पारियों में 9.29 की औसत और 6.27 की इकॉनमी से 17 विकेट लिए थे. 

कुलदीप यादव ने एशिया कप में किन मैचों में सबसे अच्‍छा प्रदर्शन किया?

यूएई के खिलाफ एशिया कप 2025 में भारत के पहले मैच में उन्‍होंने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्‍होंने 7 रन पर चार विकेट लिए थे. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ चार ओवरों में 18 रन पर तीन विकेट लिए थे. बांग्‍लादेश के खिलाफ सुपर फोर मैच में 18 रन पर तीन विकेट और फिर पाकिस्‍तान के खिलाफ फाइनल में चार विकेट लिए थे.

एशिया कप 2025 का प्‍लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड किस ख्लिााड़ी  को मिला? 

अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 के प्‍लेयर ऑफ द सीरीज रहे. उन्‍होंने पूरे टूर्नामेंट में कुल 314 रन बनाए थे. जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है. उन्‍होंने सुपर फोर में भारत के तीनों मैच में फिफ्टी लगाई थी. 

वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 78 गेंदों में ठोका धमाकेदार शतक