Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने लगी है. कुछ खिलाड़ी भी आने वाले लोकसभा चुनाव में अपनी चुनौती पेश कर सकते हैं. एक खिलाड़ी के नाम का तो ऐलान हो गया. यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) को तृणमूल कांग्रेस ने अपना अपना उम्मीदवार बनाया है. यूसुफ दो बार के वर्ल्ड कप विजेता और तीन बार के आईपीएल विजेता हैं. उन्होंने भारत की तरफ से 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीता था. इसी के साथ वो 2011 वर्ल्ड कप विनिंग भारतीय टीम से राजनीति में कदम रखने वाले तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं. यहां देखें 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के उन प्लेयर्स की लिस्ट, जो राजनीति से जुड़े-
यूसुफ पठान: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पठान तृणमूल कांग्रेस पार्टी से जुड़े. ममता बनर्जी की पार्टी ने उन्हें बहरामपुर सीट से उम्मीदवार चुना. उनके सामने कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी की चुनौती है. पठान एमएस धोनी की कप्तानी में 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी थे. वर्ल्ड कप में उन्होंने 6 मैच खेले थे, जिसमें 74 रन बनाए थे. वहीं एक विकेट भी लिया था.
गौतम गंभीर: 2011 वर्ल्ड कप विनिंग टीम से राजनीति में कदम रखने वाले क्रिकेटर्स में दूसरा नाम गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का है. गंभीर मार्च 2019 में बीजेपी पार्टी से जुड़े थे और ईस्ट दिल्ली से लोकसभा चुनाव जीते. हालांकि कुछ दिन पहले उन्होंने राजनीति और पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. उनका कहना है कि वो क्रिकेट पर फोकस करना चाहते हैं. 2011 वर्ल्ड कप में गंभीर ने 9 मैचों में 393 रन ठोककर भारत को ऐतिहासिक खिताब दिलाने में सबसे बड़ा योगदान दिया था.
हरभजन सिंह: इस लिस्ट में तीसरा नाम स्टार गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का है. मार्च 2022 में आम आदमी पार्टी ने उन्हें राज्यसभा के लिए नामित किया. वो निर्विरोध जीतकर आधिकारिक तौर पर राज्यसभा के सदस्य के रूप में चुने गए थे. हरभजन 2003 से 2011 के बीच भारत के लिए तीन वनडे वर्ल्ड कप खेले थे, जिसमें 21 मैचों में उन्होंने 20 विकेट लिए. 2011 वर्ल्ड कप में उन्होंने 9 मैचों में 9 विकेट लिए थे.
ये भी पढ़ें :-