बीसीसीआई ने टीम इंडिया के हेड कोच के लिए आवेदन मांगा है. दरअसल राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ खत्म हो जाएगा. ऐसे में बोर्ड पहले ही सारा प्रोसेज पूरा करना चाहती है. हेड कोच पद के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 27 मई है. बोर्ड के आवेदन मांगने के साथ ही टीम इंडिया के नए हेड कोच को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. अब इस पद के लिए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जस्टिन लैंगर का नाम भी चर्चा में आ गया है. दरअसल वो भी द्रविड़ को रिप्लेस करने के इच्छुक हैं.
टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए क्या लखनऊ सुपर जायंट्स के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर अप्याइ करेंगे, इस पर उन्होंने बड़ा बयान दिया है. ऑस्ट्रेलिया को अपनी कोचिंग में वर्ल्ड चैपियन बनाने वाले लैंगर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए टीम इंडिया के हेड कोच पद को लेकर बात की.
हेड कोच पद के लिए क्या बोले लैंगर?
लैंगर से जब पूछा गया कि भारतीय कोच का पद खाली है, क्या वो आवेदन करेंगे. इस सवाल को सुनकर पहले तो हंसे और थोड़ी देर चुप रहने के बाद उन्होंने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वो उत्सुक हैं. उन्होंने इस बारे में आज तक नहीं सोचा. लैंगर ने कहा-
मैं उत्सुक हूं. मैं अभी तक इस बारे में नहीं सोचा. किसी भी इंटरनेशनल कोच को लेकर मेरे मन में बहुत सम्मान है, क्योंकि मैं कोच का दबाव समझता हूं, मगर भारतीय टीम को कोचिंग देना असाधारण रोल होगा. मैंने इस देश में जितनी प्रतिभा देखी है, उससे ये शानदार होगा.
क्या टीम इंडिया को मिलेगा विदेशी कोच?
बीते दिनों बीसीसीआई सचिव ने ये क्लीयर कर दिया था कि द्रविड़ भी इस पद के लिए वापस से आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने इसके साथ ये भी इशारा किया था कि उन्हें विदेशी कोच से भी कोई गुरेज नहीं है. टीम इंडिया के पिछले विदेशी कोच डंकन फ्लेचर थे, मगर 2014 में उनके पद से हटने के बाद अनिल कुंबले, रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के फुल टाइम हेड कोच बने.
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या एक दशक के बाद टीम इंडिया को विदेशी कोच मिलता है या नहीं. लैंगर की बात करें वो ऑस्ट्रेलिया के सफल कोचों में से एक हैं. उनके कार्यकाल के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने साल 2021 में मेडन टी20 वर्ल्ड कप जीता था.
ये भी पढ़ें: