पहले शतक, अब ट्रिपल सेंचुरी, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से बाहर हुआ बल्लेबाज बना बॉलर्स का काल, 25 चौके-13 छक्के ठोककर उड़ाया गर्दा

पहले शतक, अब ट्रिपल सेंचुरी, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से बाहर हुआ बल्लेबाज बना बॉलर्स का काल, 25 चौके-13 छक्के ठोककर उड़ाया गर्दा
महिपाल लोमरोड (दाएं) घरेलू क्रिकेट राजस्थान के लिए खेलते हैं.

Story Highlights:

महिपाल लोमरोड़ भारत के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं.

महिपाल लोमरोड़ ने फर्स्ट क्लास करियर की पहली ट्रिपल सेंचुरी लगाई.

राजस्थान के युवा खिलाड़ी महिपाल लोमरोड की घरेलू क्रिकेट में रनों की बारिश जारी है. उन्होंने 14 नवंबर को उत्तराखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2024-25 के मुकाबले में तिहरा शतक ठोक दिया. यह उन है. महिपाल ने 360 गेंद में 25 चौकों व 13 छक्कों की मदद से यह पारी खेली. इससे राजस्थान ने सात विकेट पर 660 रन का स्कोर खड़ा किया. महिपाल ने पिछले मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ शतक लगाया था. अब दो कदम आगे जाते हुए 300 रन उड़ा दिए. 14 नवंबर को रणजी ट्रॉफी में तीन ट्रिपल सेंचुरी देखने को मिली. महिपाल के अलावा गोवा के भी दो बल्लेबाजों ने तिहरे शतक लगाए.

महिपाल को RCB ने किया रिलीज

 

उत्तराखंड के खिलाफ मैच से पहले महिपाल का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर 133 रन था. उनके नाम आठ शतक और 16 अर्धशतक इस फॉर्मेट में हो चुके हैं. महिपाल आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे. लेकिन इस फ्रेंचाइज ने उन्हें रिलीज कर दिया. उन्हें 10 मैच में खेलने का मौका मिला था. इनमें 125 रन बनाए. ये रन 183.82 की स्ट्राइक रेट से आए थे. वे 2012 में आरसीबी का हिस्सा बने थे. इससे पहले 2018 से 2021 तक वे राजस्थान रॉयल्स में रहे थे. वे सबसे पहले 2016 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने थे. उन्होंने 10 लाख रुपये की बेस प्राइस पर उन्हें लिया था.