राजस्थान के युवा खिलाड़ी महिपाल लोमरोड की घरेलू क्रिकेट में रनों की बारिश जारी है. उन्होंने 14 नवंबर को उत्तराखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2024-25 के मुकाबले में तिहरा शतक ठोक दिया. यह उन है. महिपाल ने 360 गेंद में 25 चौकों व 13 छक्कों की मदद से यह पारी खेली. इससे राजस्थान ने सात विकेट पर 660 रन का स्कोर खड़ा किया. महिपाल ने पिछले मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ शतक लगाया था. अब दो कदम आगे जाते हुए 300 रन उड़ा दिए. 14 नवंबर को रणजी ट्रॉफी में तीन ट्रिपल सेंचुरी देखने को मिली. महिपाल के अलावा गोवा के भी दो बल्लेबाजों ने तिहरे शतक लगाए.
देहरादून में खेले जा रहे मुकाबले में महिपाल के अलावा राजस्थान की ओर से कार्तिक शर्मा ने शतक लगाया. उन्होंने इसी मैच से रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया और 11 चौकों व छह छक्कों से 113 रन की पारी खेली. उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज भरत शर्मा ने 54, दीपक चाहर ने 35 और कुकना अजय सिंह ने 40 रन की पारी खेली. ऐसे में राजस्थान ने 600 रन का आंकड़ा पार कर लिया था. इस टीम के पांच विकेट 365 रन पर गिर गए थे. लेकिन महिपाल और निचले क्रम के बल्लेबाजों के बीच जोरदार साझेदारियां हुई. इसने राजस्थान को विशालकाय स्कोर तक पहुंचा दिया.
महिपाल को RCB ने किया रिलीज
उत्तराखंड के खिलाफ मैच से पहले महिपाल का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर 133 रन था. उनके नाम आठ शतक और 16 अर्धशतक इस फॉर्मेट में हो चुके हैं. महिपाल आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे. लेकिन इस फ्रेंचाइज ने उन्हें रिलीज कर दिया. उन्हें 10 मैच में खेलने का मौका मिला था. इनमें 125 रन बनाए. ये रन 183.82 की स्ट्राइक रेट से आए थे. वे 2012 में आरसीबी का हिस्सा बने थे. इससे पहले 2018 से 2021 तक वे राजस्थान रॉयल्स में रहे थे. वे सबसे पहले 2016 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने थे. उन्होंने 10 लाख रुपये की बेस प्राइस पर उन्हें लिया था.
- IND vs AUS: 5 फ्लाइट, 10 दिन और 10490 किलोमीटर का सफर, भारत के खिलाफ टेस्ट से पहले ही थक जाएगा ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, खेलना मुश्किल!
- संजू सैमसन के पिता ने धोनी-कोहली, रोहित पर लगाया बेटे का करियर खराब करने का आरोप, कहा- उन्होंने 10 साल बर्बाद कर दिए