पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan) के डायरेक्टर मिकी आर्थर ने लोकल वेबसाइट से कहा है कि उनका गोल टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 पर कब्जा करवाना है. ये वर्ल्ड इस साल भारत में होने जा रहा है. आर्थर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी टीम में पार्ट टाइम तौर पर शामिल किया है. आर्थर साल 2016 से 2019 तक पाकिस्तान टीम के हेड कोच रह चुके हैं. इस दौरान टीम साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा कर चुकी है. वहीं टी20 में टीम नंबर वन भी बनी थी.
हमारा लक्ष्य वनडे वर्ल्ड कप जीतना है: आर्थर
लोकल वेबसाइट के साथ खास बातचीत में आर्थर ने कहा कि, हमारा लक्ष्य वनडे वर्ल्ड कप जीतना है. और इसके बाद हम ऑस्ट्रेलिया में जाकर टेस्ट सीरीज जीतना चाहते हैं. मैं साउथ अफ्रीका में इसका अनुभव कर चुका हूं. ऐसे में फिलहाल मैं यही दोनों टारगेट लेकर चल रहा हूं.
वहीं मार्च के महीने में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाना चाहते हैं. बाबर आजम ने जियो न्यूज से कहा था कि, हम भारत में वनडे वर्ल्ड कप पर फोकस कर रहे हैं. ऐसे में हम टूर्नामेंट में अच्छा करना चाहते हैं. बाबर आजम ने कहा कि, मैं मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहता हूं. टॉप ऑर्डर में हम दोनों का कॉम्बिनेशन शानदार है. हालांकि हर पारी में रन बनाना बेहद मुश्किल है. ऐसे में हमें टीम के बाकी खिलाड़ियों पर भी निर्भर होना पड़ेगा.
बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन अक्टूबर नवंबर में भारत में होने जा रहा है. लेकिन पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले पाएगी या नहीं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. दोनों ही क्रिकेट बोर्ड के बीच फिलहाल कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. क्योंकि बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पिछले साल ही साफ कर दिया था कि भारत एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा.
इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी पलटवार किया और कहा कि, अगर भारत पाकिस्तान नहीं आएगा तो वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम भी भारत नहीं जाएगी. ऐसे में अब कई सारी रिपोर्ट्स आ रही हैं और कहा जा रहा है कि, दोनों टीमों के बीच मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर मैच खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें:
Virat Kohli vs Gautam Gambhir : कोहली और गंभीर के जुर्माने की कौन भरेगा रकम, चौंका देगा ये नियम!
IPL 2023 : पंजाब-मुंबई के गेंदबाजों ने खोली रनों की गिफ़्ट शॉप, पिछले 4-4 मैच से बनवा रहे 200 प्लस रन, जानिए कितने चौके-छक्के लुटाए