Mother's Day: सचिन तेंदुलकर से लेकर केएल राहुल तक, इन प्‍लेयर्स ने मां के लिए ऐसे बनाया खास दिन, मास्‍टर ब्‍लास्‍टर बोले- मेरी आई ने बहुत...

Mother's Day: सचिन तेंदुलकर से लेकर केएल राहुल तक, इन प्‍लेयर्स ने मां के लिए ऐसे बनाया खास दिन, मास्‍टर ब्‍लास्‍टर बोले- मेरी आई ने बहुत...
अपनी मां के साथ सचिन तेंदुलकर (बाएं) और जसप्रीत बुमराह (दाएं)

Highlights:

Mother's Day पर सचिन तेंदुलकर, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह का स्‍पेशल पोस्‍ट

सचिन तेंदुलकर ने मां को कहा शुक्रिया

मई महीने का दूसरा रविवार, पूरी दुनिया के लिए साल का सबसे खास दिन होता है. ये दिन दुनिया की हर मां को समर्पित होता है. वैसे तो साल का हर दिन हर मां के लिए स्‍पेशल होता है, मगर मई महीने का दूसरा रविवार, वो दिन है, जब अपने-अपने तरीके से मां के त्याग, बलिदान, निस्‍वार्थ प्‍यार के लिए उनका शुक्रिया किया जाता हैं, जो हर माह के लिए काफी इमोशनल और 365 दिनों का सबसे खास पल भी होता है. 

 

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से लेकर केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह ने अपनी मां के लिए इस दिन को स्‍पेशल बना दिया. मास्‍टर ब्‍लास्‍टर ने मदर्स डे पर मां के साथ अपनी एक फोटो शेयर की और कहा-


मां ही वो शख्‍स हैं, जो मकान को घर में बदलती हैं और मुश्किल समय को भी प्‍यार से भर देती हैं. मेरी आई ने ऐसा किया है और इससे भी बहुत ज्‍यादा किया है. मेरी चट्टान बनने के लिए धन्यवाद आई

 

 

 

वहीं भारतीय बल्‍लेबाज केएल राहुल ने अपनी मां को मदर्स डे की बधाई देते हुए कहा कि वो आज और हमेशा इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं.

 

 


भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सोशल मीडिया पर दो फोटो शेयर की. पहली फोटो पत्‍नी संजना गणेशन और दूसरी अपनी मां की. उन्‍होंने इसके साथ ही लिखा कि दोनों सुपरविमंस और दुनिया की सभी मांओं को मदर्स डे की शुभकामनाएं. मां का त्‍याग, प्‍यार बहुत खास है.

 

 

 

कोलकाता नाइट राइडर्स के तूफानी बल्‍लेबाज रिंकू सिंह ने मां की फोटो पोस्‍ट करके कहा -


मेरी दुनिया आप ही हैं. 

 

 

 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने मदर्स डे की बधाई देते लिखा-

 

हम अपने परिवारों की बैकबोन का सम्मान करते हैं, जो बिना शर्त प्यार, मार्गदर्शन और समर्थन देती हैं. सभी अद्भुत मांओं को मदर्स डे की शुभकामनाएं. आपकी कोशिश और प्‍यार हमारी जिंदगी को ऐसे आकार देते हैं जिन्हें शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता. हर सभी के लिए धन्यवाद. 

 

ये भी पढ़ें :- 

MS Dhoni Retirement: एमएस धोनी का क्‍या आज आखिरी मैच है? टॉस से ठीक पहले CSK ने फैंस से की गुजारिश

KKR vs MI : रसेल और चक्रवर्ती के कहर से केकेआर ने मुंबई को घर में किया ढेर, 16-16 ओवर की बाजी जीत IPL प्लेऑफ में बनाई जगह

IRE vs PAK: पाकिस्तान की आयरलैंड के सामने हार से हुई फजीहत, गुस्से में तमतमाए शोएब अख्तर और जुनैद खान ने लगाई लताड़