धोनी को मैदान पर किसी चीज से आता है सबसे ज्यादा गुस्सा, पॉडकास्ट में बता दी पूरी सच्चाई

धोनी को मैदान पर किसी चीज से आता है सबसे ज्यादा गुस्सा, पॉडकास्ट में बता दी पूरी सच्चाई
पॉडकास्ट के दौरान एमएस धोनी

Highlights:

एमएस धोनी ने पॉडकास्ट में बड़ा खुलासा किया है

धोनी ने कहा कि मुझे मैदान पर गुस्सा आता है

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने बड़ा खुलासा किया है. राज शमानी के साथ पॉडकास्ट में उन्होंने बता दिया कि उन्हें मैदान पर सबसे ज्यादा गुस्सा कब और क्यों आता है. धोनी ने कहा कि, अगर मैदान पर फील्डिंग के दौरान कोई खिलाड़ी कैच छोड़ता है तो उन्हें गुस्सा नहीं आता. क्योंकि वो खेल का हिस्सा है. आप ज्यादा अभ्यास करोगे तो कैच लोगे और कई बार ये छूट भी सकता है. 

धोनी को इसलिए मैदान पर आता है गुस्सा

धोनी ने इस दौरान कहा कि, मुझे मैदान पर तब सबसे ज्यादा गु्स्सा आता है जब कोई फील्डर न तो गेंदबाज की तरफ देख रहा होता है और न ही कप्तान की तरफ. मेरा मानना है कि हर खिलाड़ी को मैदान पर बिल्कुल एक्टिव रहना चाहिए. अगर आप एक्टिव नहीं हैं तो मुझे गुस्सा आएगा. धोनी ने कहा कि आपकी आंख हमेशा अपने कप्तान या फिर गेंदबाज की तरफ रहनी चाहिए. 

धोनी ने यहां ये भी कहा कि, कई बार मेरी पत्नी के चलते भी मुझे गुस्से आ जाता है और चीजें खराब हो जाती है. हालांकि धोनी ने ये साफ कहा कि, आप गुस्सा जितना ज्यादा कंट्रोल करेंगे उतना ज्यादा आप सही फैसला ले पाएंगे. कोई भी अब तक गुस्से में सही चीज नहीं बोलता. हमेशा लड़ाई ही होती है. इसलिए आपको जब भी गुस्सा आए. सबसे बेहतर यही है कि आपको वहां से हट जाना चाहिए. क्योंकि 5 मिनट बाद सबकुछ शांत हो जाता है और आप फिर सही फैसला ले सकते हैं. 

रिटायरमेंट को लेकर क्या बोले धोनी?

धोनी ने अपनी ऐप पर रिलीज किए गए एक इंटरव्यू पर संन्यास के सवाल पर जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'मैं अभी भी आईपीएल खेल रहा हूं. मैंने इसे एकदम सामान्य रखा है. एक बार में एक साल. मैं अभी 43 साल का हूं जब तक यह सीजन पूरा होगा तब तक मैं जुलाई में 44 साल का हो जाऊंगा. इसलिए मेरे पास 10 महीने यह फैसला करने को कि क्या मुझे एक साल और खेलना है. और यह फैसला मैं नहीं करूंगा, शरीर करेगा कि आप खेल सकते हो या नहीं. एक साल तक पूरा फोकस है कि अभी क्या करना है. उसके बाद देखेंगे ना. 8-10 महीने का समय है. ' 

ये भी पढ़ें: