PSL 2024: पाकिस्तान सुपर लीग में बड़ा फेरबदल, शादाब खान की टीम ने चोटिल खिलाड़ी के लिए ट्रेड किए दो जबरदस्त क्रिकेटर

PSL 2024: पाकिस्तान सुपर लीग में बड़ा फेरबदल, शादाब खान की टीम ने चोटिल खिलाड़ी के लिए ट्रेड किए दो जबरदस्त क्रिकेटर
नसीम शाह (बीच में) पिछले कुछ साल में तेजी से उभरे हैं और पाकिस्तान पेस बॉलिंग का भविष्य माने जा रहे.

Story Highlights:

पाकिस्तान सुपर लीग 2024 फरवरी-मार्च में होना प्रस्तावित है.

नसीम शाह चार सीजन तक क्वेटा ग्लेडिएटर्स के लिए खेले.

पाकिस्तान सुपर लीग में बहुप्रतिक्षित ट्रेड आखिरकार हो गया. तेज गेंदबाज नसीम शाह अब इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से खेलते नज़र आएंगे. वे अभी तक क्वेटा ग्लेडिएटर्स टीम का हिस्सा थे. इस्लामाबाद ने नसीम के बदले में तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम और ऑफ स्पिनर अबरार अहमद को क्वेटा को दिया है. नसीम शाह के क्वेटा से जाने को लेकर कई सप्ताह से अटकलें लगाई जा रही थी. उनको लेकर मुल्तान सुल्तांस और पेशावर जल्मी ने भी रुचि दिखाई थी. इनमें से मुल्तान के साथ उनका जुड़ना लगभग तय हो गया था और केवल आधिकारिक बयान ही बाकी बचा था. लेकिन इस्लामाबाद के दांव ने बाजी पलट दी.

20 साल के नसीम अभी चोटिल चल रहे हैं. वे एशिया कप के दौरान कंधा चोटिल करा बैठे थे. ऐसे में उनका आगामी सीजन में खेलना संदिग्ध है. पीएसएल 2024 फरवरी-मार्च में प्रस्तावित है. अगले सप्ताह लाहौर में इसका ड्राफ्ट होना है. इस्लामाबाद की कप्तानी शादाब खान करते हैं और यह पीएसएल की सबसे कामयाब टीमों में से है. उसने दो बार खिताब जीता है. क्वेटा का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है और उसने 2019 में खिताब जीता था. लेकिन पिछले चार सीजन में टीम जूझ रही है. वह इस दौरान एक बार भी प्लेऑफ में नहीं जा सकी है. दो बार तो वह अंक तालिका में सबसे नीचे रही है. इस टीम की कमान सरफराज खान के पास है.

 

 

इस्लामाबाद ने कुछ दिन पहले ही इमाद वसीम को कराची किंग्स से हासिल किया है. उनके बदले में उन्होंने हसन अली को दिया था. इस्लामाबाद के पास रहमानुल्लाह गुरबाज, आजम खान, आसिफ अली, शादाब, फहीम अशरफ जैसे खिलाड़ी पहले ही मौजूद थे. 

 

ये भी पढ़ें

ऋतुराज गायकवाड़ को भारत के टी20 सीरीज जीतने के बाद क्यों याद आए एमएस धोनी? जानिए क्या कहा

IND vs AUS: टीम इंडिया का एक तीर से 2 शिकार, ऑस्‍ट्रेलिया के साथ-साथ साउथ अफ्रीका पर भी वार की तैयारी
IPL 2024 Auction: आईपीएल टीमों की तिजोरियां खाली कर ले जाएंगे ये पांच खिलाड़ी! 3 तो पहले कभी खेले तक नहीं