निकोलस पूरन की त्रिनबागो नाइट राइडर्स कैरेबियन 2025 की चैंपियन बन गई है. नाइट राइडर्स ने फाइनल में गयाना अमेजॉन वॉरियर्स को तीन विकेट से हराकर 5वीं बार खिताब जीता. गयाना ने पहले बैटिंग करते 131 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे पूरन की टीम ने 18 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. सात गेंदों में नॉटआउट 16 रन और 26 रन पर दो विकेट लेने वाले अकील हुसैन प्लेयर्र ऑफ द मैच रहे.
लड़खड़ाने के बाद जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिनबागो नाइट राइडर्स की पारी की शुरुआत कॉलिन मुनरो और एलेक्स हेल्स ने 23 और 26 रनों से की. एक समय आसान जीत की तरफ बढ़ती नाइट राइडर्स की टीम को वॉरियर्स ने जल्दी कुछ बड़े झटके दे दिए. जिससे टीम पर दबाव आ गया. निकोलस पूरन सिर्फ़ एक रन बनाकर आउट हो गए. डैरेन ब्रावो ने 11 रन बनाए और सुनील नरेन ने भी 22 रन बनाए. कायरन पोलार्ड ने 21 रन जोड़े, जबकि अकील हुसैन ने विजयी रन बनाकर नाइट राइडर्स को 5वां खिताब दिला दिया.
इमरान ताहिर ने वॉरियर्स के लिए सबसे ज़्यादा तीन विकेट लिए. शमार जोसेफ और ड्वेन प्रीटोरियस ने दो-दो विकेट लिए. नाइट राइडर्स ने इससे पहले 2015, 2017, 2018 और 2020 में खिताब जीता था.