टेस्ट क्रिकेट के 150 साल पूरे होने वाले हैं. इस स्पेशल मौके पर ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड के खिलाफ इकलौते टेस्ट मैच में टकराएगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला साल 2027 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. सबसे पहला टेस्ट मैच साल 1877 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत मिली थी. इसके बाद 1977 में जो टेस्ट खेला गया था उसमें भी ऑस्ट्रेलिया की ही जीत मिली थी.
बता दें कि इस मैच पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टोनी ग्रेग की इंग्लैंड की टीम को 45 रन से हरा दिया था. बता दें कि इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टक्कर साल 2025-26 में होने वाली एशेज सीरीज में होगी. ऑस्ट्रेलिया के पास साल 2017 से एशेज सीरीज हैं. वहीं आखिरी बार इंग्लैंड ने साल 2015 में जीता था.
ये भी पढ़ें