बिना एक भी रन खर्च किए इस गेंदबाज ने ले डाले थे पारी के सभी 10 विकेट, मजे की बात ये कि दसों बल्लेबाजों को किया बोल्ड

बिना एक भी रन खर्च किए इस गेंदबाज ने ले डाले थे पारी के सभी 10 विकेट, मजे की बात ये कि दसों बल्लेबाजों को किया बोल्ड
जेनिंग्स ट्यून ने बिना रन दिए पारी के सभी 10 विकेट लिए थे

Highlights:

Jennings Tune: जेनिंग्स ट्यून ने बिना रन दिए पारी के सभी 10 विकेट लिए थे

Jennings Tune 10 wickets: जेनिंग्स ट्यून ने सभी बल्‍लेबाजों को बोल्‍ड किया

क्रिकेट की दुनिया में एक पारी में 10 विकेट लेने का कमाल किसी चमत्‍कार से कम नहीं है. हर गेंदबाज का सपना होता है कि वो एक पारी में सभी बल्‍लेबाजों को आउट करें, मगर क्रिकेट इतिहास में ऐसा चमत्‍कार कुछ चुनिंदा गेंदबाज ही कर पाए. इंटरनेशनल स्‍तर पर तो जिम लेकर, अनिल कुंबले और एजाज पटेल सिर्फ तीन ही गेंदबाज ऐसा कर पाए, जबकि फर्स्‍ट क्‍लास में 50 बार गेंदबाजों ने एक ही पारी में पूरे 10 विकेट लेने का कमाल किया, मगर इसमें भी बिना रन दिए पूरे 10 विकेट एक ही अंदाज में लेने का यूनिक रिकॉर्ड सिर्फ एक ही गेंदबाज के नाम दर्ज है और वो इंग्लैंड के जेनिंग्स ट्यून थे. 

 

जेनिंग्स ट्यून ने आज से ठीक 102 साल पहले, आज ही के दिन यानी 6 मई 1922 को इतिहास रच दिया था. उन्‍होंने बिना एक भी रन खर्च किए पारी के सभी 10 विकेट लिए थे. इससे भी मजेदार बात तो ये है कि उन्‍होंने दसों बल्‍लेबाजों को बोल्‍ड किया था. उन्‍होंने यॉकशर के होडन एंड डिस्ट्रिक लीग में क्लिफ की तरफ से खेलते हुए इस्ट्रिंग्‍टन के खिलाफ ये रिकॉर्ड कायम किया था. उन्‍होंने पांच ओवर डाले और इसी में इस्ट्रिंग्‍टन की टीम को समेट दिया. 

 

सभी 10 बल्‍लेबाजों को किया बोल्‍ड

 

क्रिकेट इतिहास में 24 बार गेंदबाज ने बिना रन दिए पारी के सभी 10 विकेट लिए, मगर जेनिंग्स ट्यून का ये रिकॉर्ड इसलिए खास है, क्‍योंकि उन्‍होंने सभी बल्‍लेबाजों को एक तरह से आउट किया था. यानी सभी को बोल्‍ड किया था.साल 1994 में 17 साल के एलेक्‍स कैली ने इस रिकॉर्ड को दोहराया था. उन्‍होंने डरहम काउंटी जूनियर लीग में बिशप ऑकलैंड के लिए न्यूटन साइक्लिफ के खिलाफ खेलते हुए बिना रन दिए पारी के सभी 10 विकेट लिए थे. एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का कमाल दुनिया में सबसे पहले ए डार्टनेल ने किया था. उन्‍होंने साल 1867 में ब्रॉड ग्रीन के लिए खेलते हुए थॉर्टन हीथ के खिलाफ ऐसा किया था. 
 

ये भी पढ़ें-

T20 WC 2024 Terror Threat: टी20 वर्ल्ड कप पर पाकिस्तान से आई आतंकी हमले की धमकी, अलर्ट मिलने के बाद सहमा ये देश

LSG vs KKR: बॉल बॉय के आगे बड़े बड़े फील्डर फेल! बाउंड्री पर लपका हैरतअंगेज कैच, जोंटी रोड्स भी रह गए हैरान, VIDEO

सुनील नरेन ने IPL 2024 में मचाया ऐसा तूफान, बड़े-बड़े धुरंधर छूटे पीछे, 'सिक्स मशीन' हेनरिक क्लासन भी देखते रह गए