भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट तो चल रहा है लेकिन दोनों देश एक दूसरे संग द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते. आईसीसी इवेंट्स में ही दोनों देशों की अब टक्कर होती है. साल 2012-13 में भारत और पाकिस्तान ने आखिरी बारी एक दूसरे संग सीरीज खेली थी. मेन इन ग्रीन दो टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत आई थी. भारत और पाकिस्तान साल 2007 तक एक दूसरे संग खेला करते थे. लेकिन 11/11 मुंबई अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट के सभी रिश्ते खत्म कर दिए. और अब 15 साल तक दोनों टीमों के बीच कोई सीरीज नहीं हुई है.
दोनों देश खेलें गांधी- जिन्ना ट्रॉफी
लेकिन इन सबके बीच जब पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आई है तब पीसीबी के चीफ जाका अशरफ ने बीसीसीआई के सामने चौंकाने वाला प्रस्ताव रखा है. जाका अशरफ ने कहा है कि, अगर भारत चाहे तो दोनों देश आपस में गांधी- जिन्ना ट्रॉफी में हिस्सा ले सकते हैं. महात्मा गांधी और मोहम्मद अली जिन्ना दोनों ने देश को आजाद करवाने के लिए अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी थी. बाद में जिन्ना ने पाकिस्तान बना दिया और भारत से अलग हो गए.
भारत को बताया था दुश्मन देश
बता दें कि पीसीबी के चीफ हाल ही में सुर्खियों में थे जब उन्होंने भारत को मीडिया से बातचीत के दौरान दुश्मन मुल्क बताया था. वो मीडिया से भारतीय जमीं पर पाकिस्तान के पहुंचने के बाद बातचीत कर रहे थे. लेकिन दोनों देशों के बीच सीरीज आइडिया को लेकर अब वो एक बार फिर चर्चा में हैं.
जाका ने कहा कि, भारत, पाकिस्तान की तरह क्रिकेट का एक बड़ा देश है. और मैं हमेशा इंडिया को कहता हूं कि भारत- पाकिस्तान से बड़ा कोई मैच नहीं है दुनिया में. जब ये दोनों टीमें खेल रही हों तो कोई ना एशेज उसके मुकाबले में आता है और न ही कोई और सीरीज. बल्कि मैंने भारत से कहा था कि आप गांधी- जिन्ना ट्रॉफी रख लें. हर एक साल हम इसे खेलें. एक बार भारत में और एक बार पाकिस्तान में ये सीरीज हो.
बता दें कि भारत और पाकिस्तान की टक्कर इस बार पहले ही एशिया कप 2023 में दो बार हो चुकी है. भारत ने पाकिस्तान को इस दौरान दूसरे मैच में 228 रन से हराया था. लेकिन इससे भी बड़ा मुकाबला इस अक्टूबर में होने जा रहा है जब दोनों टीमें 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टकराएंगी. दोनों की टक्कर वनडे वर्ल्ड कप 2023 में होगी.
ये भी पढ़ें:
Asian Games 2023: भारत को बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज, महिलाओं के 54 किलो कैटेगरी में प्रीति का पंच