पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तीन वेन्यू को लेकर शेड्यूल ड्रॉफ्ट का ऐलान कर दिया है. लाहौर, कराची और रावलपिंडी ये तीन जगहें हैं जहां पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा. लेकिन फिलहाल इस शेड्यूल को आईसीसी के पास भेजा गया है जिसपर मंजूरी के बाद ही प्लान को फाइनल किया जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार मिड फरवरी में टूर्नामेंट खेला जा सकता है और इसके लिए पीसीबी पूरी तैयारी करना चाहता है. पाकिस्तान नें साल 1996 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार यानी की 30 साल बाद कोई आईसीसी टूर्नामेंट खेला जाएगा.
पाकिस्तान है डिफेंडिंग चैंपियन
पाकिस्तान की टीम फिलहाल डिफेंडिंग चैंपियन है क्योंकि टीम ने साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. साल 2022 में आईसीसी ने इस टूर्नामेंट की फिर से वापसी करवाई और 2025 के लिए पाकिस्तान को राइट्स मिले. 8 टीमों वाले इस टूर्नामेंट को 2 हफ्तों तक खेला जाएगा. हालांकि अब तक तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. पीसीबी ने वेन्यू फाइनल कर लिए हैं जिसपर अब सिर्फ आईसीसी का मुहर लगना बाकी है. पीबीसी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा कि हमने आईसीसी को सारी जानकारी दे दी है. आईसीसी की सिक्योरिटी टीम पाकिस्तान आई थी और हमारी उनके साथ मीटिंग अच्छी रही. उन्होंने सारी सुविधाएं देखी. इसके अलावा हमने स्टेडियम को अपग्रेड करने के प्लान के बारे में भी बताया है. हम लगातार आईसीसी के साथ संपर्क में हैं. हम चाहते हैं कि पाकिस्तान में अच्छे से इस टूर्नामेंट का आयोजन हो.
बात दें कि अब तक इस मामले में भारत ने मंजूरी नहीं दी है. भारत ने अपना पक्ष नहीं रखा है. लेकिन कहा यही जा रहा है कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. अगर टीम पाकिस्तान नहीं जाती है तो न्यूट्रल वेन्यू पर टीम सभी मुकाबले खेल सकती है. बता दें कि पीसीबी के शेड्यूल भेजने के बाद अब आईसीसी की अलग अलग टीम से होकर ये ड्रॉफ्ट गुजरेगा जिसके बाद अंत में फैसला लिया जाएगा. बता दें कि आईसीसी की अगली मीटिंग जुलाई में होगी.
भारत से नहीं मिली है अब तक मंजूरी
भारत सरकार ने अब तक भारतीय टीम को पाकिस्तान में जाकर खेलने की मंजूरी नहीं दी है. ऐसे में सबकुछ भारतीय सरकार पर निर्भर करता है. भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक रिश्ते अच्छे नहीं हैं. साल 2008 एशिया कप कप के बाद से अब तक भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. पिछले साल एशिया कप के दौरान भारत ने हाईब्रिड मॉडल फॉलो किया था जहां टीम ने अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान में खेले थे. इसके एक महीने बाद पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत आई थी लेकिन इसके बावजूद दोनों बोर्ड्स के बीच अब तक रिश्ते ठीक नहीं हुए हैं.
पाकिस्तान ने आखिरी बार साल 1996 में किसी आईसीसी इवेंट का आयोजन किया था. इस दौरान वनडे वर्ल्ड कप पाकिस्तान और श्रीलंका ने मिलकर होस्ट किया था. इसके बाद से अब तक 29 साल हो चुके हैं और पाकिस्तान को किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी नहीं मिली है. साल 2000 में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था क्योंकि 9/11 का हमला हुआ था. वहीं साल 2009 से लेकर 2015 तक भी किसी टीम ने दौरा नहीं किया क्योंकि श्रीलंकाई टीम पर आतंकवादी हमला हुआ था. पाकिस्तान की टीम साल 2008 में चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट करने वाली थी लेकिन उसे फिर साल 2009 में साउथ अफ्रीका में ट्रांसपर कर दिया गया. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए चैंपियंस ट्रॉफी ही सबकुछ है. आईसीसी इवेंट से पहले पाकिस्तान साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज का आयोजन करेगी.
ये भी पढ़ें-