मुंबई छोड़ते ही पृथ्वी शॉ का बल्ले से धमाका, बुची बाबू टूर्नामेंट में इस टीम के खिलाफ महाराष्ट्र के लिए ठोका शतक

मुंबई छोड़ते ही पृथ्वी शॉ का बल्ले से धमाका, बुची बाबू टूर्नामेंट में इस टीम के खिलाफ महाराष्ट्र के लिए ठोका शतक
शतक ठोकने के बाद जश्न मनाते पृथ्वी शॉ

Story Highlights:

पृथ्वी शॉ ने शतक ठोक दिया है

शॉ ने महाराष्ट्र के लिए ये कमाल किया

टीम इंडिया से कई सालों से बाहर चल रहे और लगातार विवादों में रहने वाले पृथ्वी शॉ ने शतक ठोक दिया है. मुंबई की टीम को छोड़ने के  बाद पृथ्वी शॉ फिलहाल बुची बाबू टूर्नामेंट में महाराष्ट्र के लिए खेल रहे हैं. बुची बाबू टूर्नामेंट का आयोजन चेन्नई में किया जा रहा है. शॉ ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 122 गेंदों पर शतक ठोका है. अपनी पारी में उन्होंने 14 चौके और एक छक्का लगाया है. 

25 साल के पृथ्वी शॉ को उनकी फॉर्म और फिटनेस के चलते काफी फजीहत झेलनी पड़ी. उन्हें पिछले सीजन मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया गया था. वहीं विजय हजारे की टीम में भी उन्हें नहीं चुना गया था. हालांकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वो मुंबई टीम का हिस्सा थे. आखिरी सीजन में उन्होंने 9 मैचों में 197 रन ठोके थे. वहीं पिछले साल नवंबर में वो आईपीएल में नहीं बिक पाए थे. भारत के लिए उन्होंने आखिरी बार जुलाई 2021 में खेला था.

बता दें कि शॉ ने जैसे ही शतक पूरा किया मुंबई के बाकी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में खड़े होकर ताली पीटने लगे. शॉ ने बाउंस वाली पिच पर कमाल का खेल दिखाया. स्पिनर्स ने शॉ को आउट करने की पूरी  कोशिश की लेकिन शॉ डटे रहे और शतक पूरा किया. बता दें कि शॉ ने हाल में टी20 मुंबई लीग में भी हिस्सा लिया था. शॉ को अगर टीम इंडिया के भीतर वापसी करनी है तो उन्हें अपनी फिटनेस और फॉर्म काफी ठोस रखनी होगी.

केविन पीटरसन के 'जोकर' वाले कमेंट पर अंबाती रायडू ने तोड़ी चुप्‍पी, बोले- प्रोफेशन ने उस वक्‍त रोक दिया था, वरना...