भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2022 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऐतिहासिक मुकाबला खेला गया था. दोनों देशों के बीच खेला गया ये मुकाबला सालों तक याद रखा जाएगा. आईसीसी इंटरव्यू में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने उस समय का खुलासा किया है जब वो विराट कोहली के साथ क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे. इस दौरान टीम इंडिया को अंत में 4 विकेट से जीत मिली थी.
मैंने विराट से यही कहा कि उन्हें अंत तक खेलना होगा
इस मैच में शान मसूद और इफ्तिखार अहमद की बदौलत पाकिस्तान की टीम ने भारत के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा था. ऐसे में पाकिस्तान की टीम ने टीम इंडिया की हालत खराब कर दी थी और जब भारत के 4 विकेट 31 रन पर गिर गए थे. हारिस राऊफ अलग गेंदबाजी कर रहे थे. इस दौरान क्रीज पर विराट कोहली थे और उनका साथ देने हार्दिक पंड्या आए.
मैं खुद के लिए नहीं बल्कि टीम के लिए खेल रहा था
अब हार्दिक पंड्या ने विराट कोहली के साथ अपनी साझेदारी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. पंड्या ने कहा कि मुझे सिर्फ यही चिंता थी कि बस विराट कोहली अंत तक क्रीज पर जमे रहे. मुझे अपनी चिंता नहीं थी. पंड्या ने कहा कि, मैं हार्दिक पंड्या के लिए नहीं खेल रहा था. मैं टीम के लिए खेल रहा था. मैं भारत के लिए खेल रहा था. जब मैं खेलता हूं तो मैं खुद को ज्यादा अहमियत नहीं देता. मैं सिर्फ बेस्ट क्रिकेट खेलता हूं. टीम को जब भी मेरी जरूरत पड़ती है मैं कमाल करता हूं. इसने मेरे करियर में काफी मदद की है.
मैं क्रीज पर जैसे ही उतरा मुझे लगा कि मैं ये कर सकता हूं. मुझे पता था कि इस पहाड़ पर चढ़ना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन मैं इस तरह के मैचों में खेल चुका हूं जहां पर आप अंत तक हार नहीं मानते. यहां आपको सिर्फ खुद पर भरोसा रखना होता है.
पंड्या ने आगे कहा कि, मैं सिर्फ ये चाहता था कि विराट अंत तक खेले. ऐसे में मैं उन्हें सिर्फ यही कह रहा था कि आपको 20वें ओवर तक खेलना होगा. बता दें कि उस मैच में कोहली ने धांसू पारी खेली और टीम को जीत दिला दी. पंड्या ने कहा कि, कोहली ने जैसे ही वो छक्का जड़ा, उससे विरोधी टीम की कमर टूट गई.
ये भी पढ़ें: