'विराट कोहली को रिटेन कर लो और बाकी सबको बाहर कर दो', RCB के पूर्व दिग्गज गेंदबाज का चौंकाने वाला बयान

'विराट कोहली को रिटेन कर लो और बाकी सबको बाहर कर दो', RCB के पूर्व दिग्गज गेंदबाज का चौंकाने वाला बयान
आईपीएल मैच के दौरान रन लेते विराट कोहली

Highlights:

आरपी सिंह ने आरसीबी को लेकर बड़ा बयान दिया हैआरपी ने कहा कि आरसीबी को सिर्फ विराट कोहली को रिटेन करना चाहिए

आरसीबी और टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आरपी सिंह ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. दिग्गज गेंदबाज ने कहा कि आरसीबी को बाकी खिलाड़ियों को रिलीज कर देना चाहिए और सिर्फ विराट कोहली को रिटेन करना चाहिए. आईपीएल रिटेंशन नियम के अनुसार फ्रेंचाइज सिर्फ 6 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती हैं. इसके अलावा राइट टू मैच यानी की आरटीएम नियम को भी लाया गया है. कोहली आरसीबी के स्टार खिलाड़ी थे जब टीम प्लेऑफ्स में पहुंची. स्टार बैटर ने ऑरेंज कैप अपने नाम किया था और 15 मैचों में 741 रन ठोके थे.

 

सिर्फ विराट को करना चाहिए रिटेन

 

कलर्स सिनिप्लेक्स पर बात करते हुए आरपी सिंह ने कहा कि विराट कोहली को टीम के साथ ही रहना चाहिए. जबकि मोहम्मद सिराज, रजट पाटीदार को नीलामी के दौरान राइट टू मैच कार्ड के जरिए लिया जा सकता है. पूर्व पेसर को लगता है कि दोनों को 11 करोड़ रुपए से ज्यादा नहीं मिलेंगे.

 

आरपी ने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता उन्हें कोई दिक्कत होगी. वो सिर्फ विराट कोहली को रिटेन करेंगे और बाकी सभी को रिलीज कर देंगे. इसके बाद वो लोग आरटीएम इस्तेमाल करेंगे. मुझे लगता है कि आप रजत पाटीदार को कम कीमत पर खरीद लेंगे. नीलामी में वो आपकी टीम में वापस आ सकते हैं. अगर वो 11 करोड़ रुपए तक पहुंचे तो आपके पास आरटीएम होगा और फिर आप उन्हें खरीद लोगे.

 

प्रदर्शन के लिहाज से आपको सिराज पर फैसला लेना होगा क्योंकि वो शायद ही नीलामी में 14 करोड़ तक पहुंचेंगे. वो 11 करोड़ तक जा सकते हैं. इससे आप उन्हें भी आरटीएम के जरिए ले सकते हैं.

 

आरपी ने बताया कि आरसीबी को नीलामी में नए माइंडसेट के साथ जाना चाहिए. उन्हें विराट कोहली की जरूरत है. विराट खिलाड़ी के तौर पर सबसे अहम हैं. ऐसे में सिर्फ उन्हें विराट के बारे में ही सोचना चाहिए. मुझे नहीं लगता की टीम में विराट के अलावा और किसी की कीमत 14 से 18 करोड़ है. आरसीबी की टीम में एक से एक तगड़े खिलाड़ी हैं. इसमें फाफ डुप्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन और विल जैक्स का नाम शामिल है.

 

ये भी पढ़ें :- 

WTC Points Table update : श्रीलंका ने टेस्ट सीरीज जीत किया धमाल, न्यूजीलैंड पर अब फाइनल की रेस से बाहर होने का संकट, जानें अंक तालिका का हाल

SL vs NZ : भारत दौरे से पहले धड़ाम न्यूजीलैंड, श्रीलंका ने एक पारी और 154 रन से दी मात, 15 साल में पहली बार हुआ ऐसा

IND vs BAN : भारत-बांग्लादेश के बीच T20 सीरीज से IPL टीमों को तगड़ा नुकसान, हर्षित राणा और मयंक यादव के डेब्यू से खतरा, जानें क्या है मामला ?