भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी एशियन गेम्स (Asian Games Team India) के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर डाला है. जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ को जहां एशियन गेम्स के लिए जाने वाली टीम इंडिया का कप्तान चुना गया है. वहीं वेस्टइंडीज दौरे के लिए जगह नहीं बना पाने वाले रिंकू सिंह को पहली बार टी20 टीम इंडिया में शामिल किया गया. जिसके बाद रिंकू सिंह ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के साथ महज एक शब्द में अपनी खुशी जाहिर की है.
रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 सीजन में गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक मैच में अंतिम ओवर में 5 छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को मैच जिता डाला था. जिसके बाद से रिंकू सिंह को टीम इंडिया में शामिल किए जाने को लेकर सोशल मीडिया में चर्चा काफी तेज हो गई थी. इसी बीच वेस्टइंडीज दौरे के लिए जब 5 मैचों की टी20 सीरीज वाली टीम इंडिया में रिंकू सिंह का नाम नहीं आया. तब कई क्रिकेट दिग्गज समेत फैंस ने भी हैरानी जाहिर की थी. लेकिन बीसीसीआई ने अब उन्हें बड़ा मौक़ा दिया है.
रिंकू ने लिखा सिर्फ एक शब्द
दरअसल, एशियन गेम्स और वर्ल्ड कप के मैच के साथ होंगे. इसलिए बीसीसीआई ने सीनियर खिलाड़ियों की जगह गायकवाड़ को कप्तान बनाकर दूसरी टीम इंडिया भेजने का प्लान बनाया. जिसमें रिंकू को भी जगह मिली है. रिंकू ने टीम इंडिया में जगह मिलने पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए एक ही शब्द लिखा कि 'फाइनली'.
आईपीएल 2023 में ठोके 474 रन
रिंकू सिंह की बात करें तो हाल ही में वह दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे. जबकि आईपीएल 2023 सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 59.25 की औसत से 474 रन ठोक डाले थे. इसके आलावा अलीगढ़ से आने वाले रिंकू घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं और 42 फर्स्ट क्लास मैचों में 3007 रन बना चुके हैं. जबकि 89 टी20 मैचों में 1768 रन ठोक चुके हैं.