Rinku Singh: आईपीएल 2023 में धूम मचाकर रिंकू सिंह क्यों बोले- ये दो मिनट की शोहरत है आती-जाती रहती है

Rinku Singh: आईपीएल 2023 में धूम मचाकर रिंकू सिंह क्यों बोले- ये दो मिनट की शोहरत है आती-जाती रहती है

Rinku Singh Interview: रिंकू सिंह (Rinku Singh) आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की तरफ से स्टार बनकर उभरे. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में लगातार पांच छक्के लगाकर वे सुर्खियों में आए और इसके बाद भी उनकी बैटिंग का जलवा बना रहा है. मगर रिंकू सिंह एक आईपीएल सीजन में चमककर खुश नहीं होना चाहते. उनका कहना है कि अभी जो तारीफ मिल रही है वह दो मिनट की शोहरत है. जो लोग अभी तारीफ कर रहे हैं वहीं जब रन नहीं बनेंगे तब गाली देंगे. रिंकू ने आईपीएल 2023 में केकेआर की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 14 मैच में चार अर्धशतक लगाए और 59.25 की औसत व 149.52 की स्ट्राइक रेट से 474 रन जुटाए. यह आईपीएल में उनका अभी तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है.

 

रिंकू सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा कि वे पहले से इस तरह की बैटिंग करते रहे हैं. पहले थोड़े से लोग ही इस बारे में जानते थे मगर पांच छक्कों के बाद अब सबको पता है. दी इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने कहा, 'भीड़ रिंकू-रिंकू कहती है. एक रात में अचानक सब बदल गया. लेकिन मुझे पता है कि मैं कहां से आया हूं. यह सब दो मिनट की शोहरत है. ये लोग जो आज वाह-वाह कर रहे हैं वो ही लोग अगर मैं फेल हुआ तो कल गाली भी देंगे.'

 

रिंकू ने अपनी बैटिंग पर क्या कहा

 

रिंकू ने गुजरात के खिलाफ पांच छक्के लगाने के बाद भी कई कमाल की पारियां खेलीं. इनमें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अर्धशतक जड़ा जिससे केकेआर जीती. फिर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले में भी तूफानी पारी खेली मगर एक रन से उनकी टीम हार गई. इस बारे में उन्होंने कहा, 'उन पांच छक्कों से पहले मैं सही से बैटिंग नहीं कर रहा था. मैंने उससे पहले 14 गेंद में आठ रन बनाए थे. मैं उससे डरा हुआ था. मैं सोच रहा था कि यार सब गाली देंगे अब. पांच छक्कों वाले मैच में मुझे नहीं पता था कि आखिरी ओवर में कितने रन चाहिए थे. मैं केवल शॉट लगा रहा था और जब मैंने देखा तब दो गेंद में 10 रन चाहिए थे. मैंने कहा बॉस अब तो मैच जीत सकते हैं. मुझे पता था कि मैच के बाद क्या होने वाला है. इसलिए मैंने उस पारी को अहमदाबाद में ही छोड़ दिया. अगर मैं और सोचता तब मैं आगे नहीं बढ़ पाता. मैंने देखा है कि आईपीएल में एक अच्छी पारी के बाद लोगों में हवाबाजी आ जाती है. मैं नहीं चाहता था कि लोग कहें वह पारी एक तुक्का थी.'

 

केकेआर में रिंकू सिंह के आईपीएल आंकड़े


रिंकू सिंह का यह पांचवां आईपीएल सीजन है. 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ उन्होंने शुरुआत की थी. उन्हें तब 80 लाख रुपये मिले थे. तब से अब तक उन्होंने 31 मैच खेले हैं और 36.25 की औसत व 142.16 की स्ट्राइक रेट के साथ 725 रन बनाए हैं. आईपीएल 2022 में केकेआर ने रिंकू दोबारा अपने साथ लिया था. इस बार उन पर 55 लाख रुपये का दांव लगा था.
 

ये भी पढ़ें

Rohit Sharma : मुंबई के इन दो खिलाड़ियों को रोहित ने बताया अगला हार्दिक पंड्या और बुमराह, कहा - भविष्य में टीम इंडिया के...
300 Runs In T20 Match : T20 मैच में 324 रनों की सुनामी, 38 साल के खिलाड़ी ने 12 छक्के से ठोके 144 रन, फिर 4 विकेट लेकर दिलाई विशाल जीत
Ruturaj Gaikwad : 4 मैच 4 फिफ्टी, गुजरात के खिलाफ गरजे गायकवाड़, नो बॉल से मिला जीवनदान तो 60 रनों की पारी से हार्दिक की टीम को खदेड़ा