आगामी एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) और वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी सामने आई है. भारत के दमदार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant Batting Video) ने पिछले साल दिसंबर 2022 में हुए कार एक्सीडेंट के बाद पहली बार बल्ला उठाया है. 15 अगस्त के दिन पंत मैदान में बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने शानदार शॉट्स लगाए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. पंत की रिकवरी अगर तेजी से जारी रही तो वह भारत के लिए पांच अक्टूबर से होने वाले वर्ल्ड कप 2023 में खेलते हुए भी नजर आ सकते हैं.
15 अगस्त के दिन ऋषभ पंत विजयनगर में क्रिकेट खेलते नजर आए. पंत पूर किट पहनकर बल्लेबाजी करने गए लेकिन ज्यादा दौड़ भाग नहीं कर रहे थे. उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान कुछ आकर्षक शॉट्स लगाए. इस तरह अपने एक्सीडेंट की घटना के करीब सात महीने बाद वह पहली बार खुले मैदान में क्रिकेट खेलते नजर आए हैं. पंत हालांकि इन दिनों बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपनी रिकवरी में लगे हुए हैं.
वर्ल्ड कप के बाद ही वापस आ सकेंगे पंत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ हालांकि माना जा रहा है कि पंत भारत में पांच अक्टूबर से होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हो सकेंगे. जब टीम इंडिया वर्ल्ड कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेगी. उसमें वह फिट होकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते नजर आएंगे. पंत के जाने से भारतीय टेस्ट टीम को काफी नुकसान हुआ और उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने हार झेलनी पड़ी. जबकि वनडे क्रिकेट में अभी भी नंबर चार की समस्या जारी है. पंत अगर फिट होते तो वह नंबर चार की समस्या को भी सुलझा सकते थे. लेकिन दिसंबर 2022 में भयानक कार एक्सीडेंट ने पंत ने वर्ल्ड कप 2023 में खेलने के सपने को काफी हद तक धूमिल कर दिया है.
ये भी पढ़ें :-
World Cup 2023 टिकटों की बुकिंग 7 फेज में क्यों हो रही? किस डर से ICC-BCCI ने लिया ऐसा फैसला