ऋषभ पंत ने बताया कार एक्सीडेंट के बाद कैसे बदली जिंदगी, कहा- अब तो ब्रश करना भी...

ऋषभ पंत ने बताया कार एक्सीडेंट के बाद कैसे बदली जिंदगी, कहा- अब तो ब्रश करना भी...

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कार हादसे के बाद पहली बार विस्तार से अपनी सेहत के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद तो हर रोज दांत ब्रश करने और धूप में बैठने जैसी छोटी-छोटी बातों में उन्हें खुशी मिलती है. उन्होंने कहा कि क्रिकेट को मिस करते हैं लेकिन अभी ध्यान ठीक होने पर है. ऋषभ पंत का साल 2022 के आखिरी दिनों में कार एक्सीडेंट हुआ था. वे दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे थे लेकिन रास्ते में उनकी गाड़ी का हादसा हुआ और इसमें आग लग गई. पंत हादसे में बाल-बाल बचे थे. उन्हें काफी चोटें आई थीं. इसके बाद उनकी कई सर्जरी हुई और अभी वे रिकवरी मोड में है. ऋषभ पंत भारतीय टीम के अहम खिलाड़ियों में से हैं. लेकिन हादसे के चलते वे करीब सालभर के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर हो गए.

एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में पंत ने बताया कि मेडिकल टीम की देखरेख में वे रिकवरी कर रहे हैं. इस दौरान आराम के साथ ही डाइट का ख्याल रख रहे हैं और फिजियोथेरेपी ले रहे हैं. दिन में तीन बार वे फिजियोथेरेपी कराते हैं. उन्होंने रोजमर्रा के रूटीन के बारे में बताया कि सुबह फिजियोथेरेपी का पहला सेशन होता है. फिर थोड़े आराम के बाद दूसरा सेशन होता है. इस दौरान कितना दर्द वे सहन कर सकते हैं यह देखा जाता है और उसी हिसाब से एक्सरसाइज होती है. शाम में तीसरा सेशन रहता है. खाने में वे फल और लिक्विड लेते हैं. बीच-बीच में वे धूप में बैठते हैं. जब तक वे सही से चल नहीं पाएंगे तब तक यही प्रोसेस रहेगा.

पंत ने बताया एक्सीडेंट के बाद क्या बदला

 

पंत ने हादसे के बाद हुए बदलाव के बारे में कहा, 'अब वे जीवन को पूरी तरह से जीने को तवज्जो देते हैं. रोजमर्रा में जो छोटी-छोटी बातें ध्यान में नहीं आती उनकी भी अब कद्र करता हूं. अब मुझे जीवन का एक नया फलसफा मिला है. आज हरेक आदमी भाग रहा और कुछ पाने को कड़ी मेहनत कर रहा है लेकिन उन मामूली सी बातों को भुला दे रहा है जिनसे खुशियां मिलती हैं.'

पंत के अनुसार, 'हादसे के बाद मुझे हर रोज ब्रश करने और सूरज की रोशनी में बैठने में खुशी होती है. हमारे लक्ष्यों को हासिल करने की कोशिस में हमने सामान्य चीजों को हल्के में ले लिया है. मुझे समझ आया है कि हर दिन खुश रहना भी एक वरदान है. अब मैं ऐसे ही सोचता हूं.'

 

25 साल के इस क्रिकेटर ने बताया कि वह क्रिकेट को मिस करते हैं क्योंकि उनकी जिंदगी ही इससे जुड़ी है. लेकिन अभी पूरा ध्यान पैरों पर खड़े होने का है. साथ ही क्रिकेट दोबारा से खेलने का भी बेसब्री से इंतजार है. 

 

ये भी पढ़ें

INDvsAUS: केएल राहुल की प्रैक्टिस रिपोर्ट, बाएं हाथ के स्पिनर ने नचाया और किया बोल्ड, आज नहीं किया अभ्यास

INDvsAUS: अहमदाबाद टेस्ट में घसियाली पिच पर ऑस्ट्रेलिया से टकराएगा भारत! रोहित शर्मा ने बताया क्यों होगा ऐसा

इंग्लिश खिलाड़ी की अजीबोगरीब प्रैक्टिस, कपड़े उतारकर फेंके और कैच लपकने को भागा, देखिए Video