साउथ अफ्रीका ए की टीम ने भारत दौरे पर खेले जाने वाले रेड बॉल क्रिकेट के पहले चार दिवसीय अनऑफिशियल फर्स्ट क्लास मैच में इंडिया ए की टीम के खिलाफ जीत के संकेत दे दिए हैं. साउथ अफ्रीका ए ने पहले खेलते हुए 309 रन बनाए. इसके जवाब में इंडिया ए की टीम 234 रन ही बना सकी तो साउथ अफ्रीका ए ने दूसरे दिन के अंत में बिना विकेट गंवाये 30 रन बनाए तो अब 105 रन की बढ़त बना ली है. अब साउथ अफ्रीका ए टीम पंत वाली इंडिया को बड़ा टारगेट देकर जीत हासिल करना चाहेगी.
आयुष म्हात्रे ने खेली दमदार फिफ्टी
309 रन के जवाब मे इंडिया ए के लिए ओपनिंग करने साई सुदर्शन और आयुष म्हात्रे आए. साई 94 गेंद में तीन चौके से 32 रन बनाकर चलते बने. जबकि म्हात्रे ने 76 गेंद में 10 चौके से 65 रन की पारी खेली. म्हात्रे के अलावा लेकिन बाकी कोई भी बैटर साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका. कप्तान ऋषभ पंत 17 रन तो रजत पाटीदार 19 और देवदत्त पडिक्कल छह रन ही बना पाए, जिससे इंडिया ए की टीम अपने ही घरेलू बेंगलुरू के सेंटर ऑफ ऐक्सीलेंस के मैदान पर 234 रन बनाकर सिमट गई. साउथ अफ्रीक ए के लिए पांच विकेट हॉल प्रेनेलन सुब्रायेन ने झटके.
साउथ अफ्रीका के पास कितने रन की लीड ?
साउथ अफ्रीका के सामने पहली पारी में 75 रन से पीछे रहने वाली इंडिया ए के गेंदबाज फिर दिन के अंत तक 12 ओवर गेंदबाजी करके साउथ अफ्रीका का एक भी विकेट नहीं ले सके. साउथ अफ्रीका ने 12 ओवर में दूसरे दिन के अंत तक 30 रन बनाए और कुल 105 रन के लीड हासिल कर ली है. अब इंडिया ए को वापसी करनी है तो साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी जल्द समेटनी होगी.
ये भी पढ़ें :-


