IPL Retentions: टीमों से निकाले गए इन भारतीय धुरंधरों पर पैसों की बारिश, ऑक्‍शन में होंगे मालामाल!

IPL Retentions: टीमों से निकाले गए इन भारतीय धुरंधरों पर पैसों की बारिश, ऑक्‍शन में होंगे मालामाल!
इशान किशन और मोहम्‍मद सिराज

Story Highlights:

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन से पहले फ्रेंचाइजियों ने कई भारतीय धुरंधरों को बाहर कर दिया

आईपीएल मेगा ऑक्‍शन में टीमों से निकाले गए प्‍लेयर्स डिमांड में होंगे

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेंशन लिस्‍ट जारी कर दी है. कई फ्रेंचाइजियों ने भारतीय धुरंधरों को बाहर करके हर किसी को चौंका दिया, मगर फ्रेंचाइजियों ने जिन भारतीय धुरंधरों को बाहर किया है, वो मेगा ऑक्‍शन में मालामाल हो सकते हैं. ऑक्‍शन में उनके लिए फ्रेंचाइजियों के बीच टक्‍कर देखने को मिल सकती है. ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मोहम्‍मद सिराज, मोहम्‍मद शमी, इशान किशन, युजवेंद्र चहल रिलीज होने वाले टॉप भारतीय खिलाड़ी हैं. 

ऋषभ पंत- दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए 100 से ज्‍यादा आईपीएल मैच खेलने वाले विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत के लिए ऑक्‍शन में फ्रेंचाइजियों के बीच कड़ी टक्‍कर देखने को मिल सकती है. आईपीएल 2016  ऑक्शन में दिल्‍ली ने उन्‍हें 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा था और वो तब से टीम के साथ हैं. उन्‍होंने दिल्‍ली के लिए 111 मैचों में एक सेंचुरी और 18 फिफ्टी समेत 3284 रन बनाए. कार एक्‍सीडेंट में चोटिल होने के कारण आईपीएल 2023 ना खेल पाने के बावजूद पंत को फ्रेंचाइज ने रिटेन किया था. आईपीएल 2024 में बतौर कप्‍तान उन्‍होंने वापसी की और 446 रन बनाए. बतौर कप्‍तान वो टीम  को प्‍लेऑफ में पहुंचाने में नाकाम रहे, मगर हर फ्रेंचाइज उनकी टीम को जीत दिलाने की क्षमता से वाकिफ हैं.


केएल राहुल-  केएल राहुल साल 2018 के बाद से पहली बार ऑक्‍शन में उतरेंगे. उस वक्‍त पंजाब किंग्स ने उन्‍हें 11 करोड़ रुपये में खरीदा था. 2022 में आईपीएल मेगा ऑक्‍शन से पहले उन्‍हें नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने डेब्‍यू सीजन से पहले कप्‍तान नियुक्‍त कर दिया. वो तीन सीजन लखनऊ के साथ रहे. उनकी कप्‍तानी में टीम शुरुआती दो सीजन प्‍लेऑफ तक पहुंची थी. राहुल ने लखनऊ के लिए 1400 से अधिक रन बनाए. 

श्रेयस अय्यर- कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी कप्‍तानी में आईपीएल 2024 चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर की ऑक्‍शन में भारी डिमांड देखने  को मिल सकती है. वो कोलकाता ने आईपीएल 2022 ऑक्‍शन में उन्‍हें 12.25 करोड़ में खरीदा था. कोलकाता में आने से पहले अय्यर ने अपनी कप्‍तानी में 2020 में दिल्‍ली को पहली बार फाइनल में पहुंचाया था.  

युजवेंद्र चहल- राजस्‍थान रॉयल्‍स ने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को रिलीज दिया है. वो 200 आईपीएल विकेट लेने वाले इतिहास के पहले गेंदबाज हैं. 160 मैचों में उनके नाम 205 विकेट है. ऐसे में कोई भी फ्रेंचाइज उन्‍हें छोड़ना नहीं चाहेगी.  


मोहम्‍मद शमी- मोहम्‍मद शमी भले ही चोट की वजह से पिछले एक साल से मैदान से दूर हैं, मगर वो अकेले दम पर मैच का पासा पलटने का दम रखते हैं. वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 में हर कोई ये देख भी चुका है. गुजरात टाइटंस ने तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी  को रिलीज कर दिया है. शमी ने आईपीएल 2023 में पर्पल कैप अपने नाम की थी. उन्‍होंने गुजरात के लिए 17 मैचों में 28 विकेट लिए थे. 

ये भी पढ़ें