रोहित शर्मा थोड़े मोटे हैं...टीम इंडिया के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच ने की कोहली और हिटमैन की तुलना, बताया सबसे फिट क्रिकेटर

रोहित शर्मा थोड़े मोटे हैं...टीम इंडिया के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच ने की कोहली और हिटमैन की तुलना, बताया सबसे फिट क्रिकेटर
रोहित- विराट में कौन है सबसे फिट क्रिकेटर

Highlights:

स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच ने किया सबसे फिट खिलाड़ी का खुलासा

रोहित को बताया काफी फिट

विराट कोहली हैं सबसे फिट क्रिकेटर

भारतीय क्रिकेटर्स की फील्डिंग में काफी ज्यादा सुधार हुआ है और ये हम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान देख चुके हैं. टीम इंडिया के क्रिकेटर्स पिछले कुछ सालों में काफी फिट नजर आए हैं और इसका क्रेडिट कहीं न कहीं सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ियों को प्रेरणा देने के लिए टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को जाता है. खिलाड़ी काफी ज्यादा सफर करते हैं और कई सारे मैच खेलते हैं. ऐसे में फिटनेस को बरकरार रखना बेहद मुश्किल होता है. इस बीच टीम इंडिया के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच अंकित कलियार ने बड़ा बयान दिया है और विराट कोहली- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) में से सबसे फिट क्रिकेटर का नाम बताया है.

 

रोहित काफी फिट हैं


कलियार ने साफ कहा कि रोहित शर्मा थोड़े मोटे जरूर लगते हैं लेकिन वो काफी फिट हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में कलियार ने कहा कि रोहित शर्मा के पास अच्छी फिटनेस है और वो काफी फिट भी हैं. वो थोड़े मोटे जरूर लगते हैं लेकिन वो हमेशा यो यो टेस्ट पास करते हैं. हम मैदान पर उनकी फील्डिंग देख चुके हैं. वो तेज हैं और फिट क्रिकेटरों की सूची में शामिल हैं.

 

विराट हैं सबसे ज्यादा फिट


बता दें कि यो यो टेस्ट में सबसे अहम स्कोर 17 का होता है और हर क्रिकेटर को ये स्कोर पास करना होता है. क्योंकि अगर कोई क्रिकेटर इसमें फेल होता है तो वो टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाता है. कलियार से जब पूछा गया कि वर्तमान में कौन सबसे फिट क्रिकेटर है इसपर कलियार ने विराट कोहली का नाम लिया और कहा कि कोहली सबसे फिट क्रिकेटर हैं. विराट की फिटनेस अलग लेवल की है. मैदान पर वो अक्सर काफी तेज नजर आते हैं और फील्ड पर हमेशा सफलता पाते हैं.

 

कलियार ने बताया कि विराट इसलिए भी सबसे फिट हैं क्योंकि उनकी डाइट बेहद अलग है. वो मैच खेल रहे हों या नहीं वो हमेशा अपनी डाइट का ध्यान रखते हैं. कलियार ने बताया कि कोहली भारतीय टीम के दूसरे खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा हैं. वो टीम इंडिया के भीतर फिटनेस का कल्चर लेकर आए हैं. जब आपका टॉप प्लेयर फिट होता है तो वो दूसरों के लिए उदाहरण बन जाता है. वो दूसरों को काफी कॉन्फिडेंस देते हैं. यही कारण है कि दूसरे भारतीय खिलाड़ी भी बेहद फिट हैं.

 

ये भी पढ़ें:

युजवेंद्र चहल ने गेंदबाजी में लूटा मेला, फिरकी में फंसाए 4 बल्लेबाज, KKR के स्पिनर ने भी पलटा खेल

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पूरी टी20 सीरीज से बाहर हो सकता है ये भारतीय स्‍टार!

फैंस को जल्द मिल सकता है BCCI से बड़ा झटका, टेस्ट मैच में होगा ये अहम बदलाव, जय शाह ने दी जरूरी जानकारी