रोहित शर्मा (Rohit sharma) देश को तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने के लिए लड़ रहे हैं. वो इस समय वर्ल्ड कप (World Cup) में बिजी हैं. इसी बीच उनकी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को लेकर बड़ी खबर आई है. उनके साथी ने टीम छोड़ दी है. 9 साल तक मुंबई इंडियंस के साथ रहने के बाद शेन बॉन्ड (Shane Bond) ने मुंबई इंडियंस को अलविदा बोल दिया है. शेन बॉन्ड मुंबई इंडियंस की 4 खिताबी जीत का भी हिस्सा रहे. वो बतौर बॉलिंग कोच मुंबई इंडियंस से जुड़े थे.
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
मुंबई इंडियंस ने बयान जारी करते हुए कहा कि 2015 में शुरू हुआ शेन बॉन्ड का कार्यकाल 9 साल बाद खत्म हो गया है. उनके बॉलिंग कोच रहते हुए मुंबई ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता. बॉन्ड MI अमीरात से भी अलग हो गए हैं. वो ILT20 में पहले सीजन में MI अमीरात के मुख्य कोच थे. अपने जमाने के महान गेंदबाजों में शुमार बॉन्ड ने कहा कि वो मौका देने के लिए MI फैमिली का शुक्रिया अदा करते हैं. उनका कमाल का अनुभव रहा. उन्हें शानदार टीम के साथ काम करने का मौका मिला. वो सभी को बहुत मिस करेंगे.
टॉप पर थी टीम
बॉन्ड ने 2015 में बतौर बॉलिंग कोच जिम्मेदारी संभाली थी. उनके बॉलिंग कोच रहते हुए मुंबई की टीम 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल चैंपियन बनी. 2020 में मुंबई 5वीं बार आईपीएल चैंपियन बनी थी. इसी के साथ वो आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम बन गई थी. हालांकि पिछले 3 सीजन से मुंबई इंडियंस अपने पुराने रंग में नजर नहीं आ रही.
पिछले तीन सीजन में गिरा प्रदर्शन
2021 और 2022 में टीम का सफर लीग स्टेज में ही खत्म हो गया था. पिछले साल तो रोहित की टीम पॉइंट टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर रही थी. इस बार मुंबई प्लेऑफ में पहुंची, मगर उसका सफर उससे आगे नहीं बढ़ गया. इस सीजन मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर रही, जो पिछले तीन सीजन में उसका बेस्ट है.
ये भी पढ़ें-