बड़ी खबर: रोहित शर्मा ने संन्यास को लेकर किया बड़ा इशारा, कहा- क्रिकेट में अब...

बड़ी खबर: रोहित शर्मा ने संन्यास को लेकर किया बड़ा इशारा, कहा- क्रिकेट में अब...
रोहित शर्मा ने कहा कि उनका 17 साल का सफर शानदार रहा है

Story Highlights:

Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा का संन्‍यास पर बड़ा बयान

Rohit Sharma Retirement: डेब्‍यू मैच को भी किया याद

अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुके भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने अपने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने बताया कि वो इस खेल को कब अलविदा कहेंगे. इस समय आईपीएल में बिजी रोहित अगले महीने अमेरिका और वेस्‍टइंडीज की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप में भारतीय टीम की कप्‍तानी करेंगे और इस टी20 वर्ल्‍ड कप को उनके टी20 फॉर्मेट का आखिरी वर्ल्‍ड कप भी माना जा रहा है.

रोहित के मौजूदा फॉर्म को देखकर उनके रिटायरमेंट की भी लगाई जाने लगी है. हालांकि इस समय भारतीय कप्‍तान का पूरा फोफस भारत को टी20 वर्ल्‍ड चैंपियन बनाना है. इन सबके बीच रोहित ने अपने करियर का शानदार पलों पर बात करते हुए अपने फ्यूचर पर भी बात की. साल 2007 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले रोहित ने कहा कि उन्‍हें  करीब 17 साल हो गए हैं और उनका करियर शानदार रहा. भारतीय कप्तान ने Dubai Eye 103.8 से बातचीत में बताया कि वो कुछ साल और खेलना चाहते हैं और वर्ल्‍ड क्रिकेट में इम्‍पैक्‍ट डालना चाहते हैं. उन्‍होंने कहा-

सफर शानदार रहा, 17 साल हो गए. अभी भी अगले कुछ साल खेलने की उम्‍मीद है और वर्ल्‍ड क्रिकेट में इम्‍पैक्‍ट डालना है.

 

इस दौरान अपने इंटरनेशनल करियर पर बात करते हुए भारतीय कप्‍तान रोहित ने कहा कि जब उन्‍हें टीम के सामने डेब्‍यू कैप मिली थी तो वो उनके लिए सबसे गर्व वाला पल था, क्‍योंकि वो बचपन से ही इसका सपना देख रहे थे और इसके लिए उन्‍होंने काफी कड़ी मेहनत की थी. रोहित का मानना है कि वो बड़े- बड़े गोल लेकर नहीं चलते, बल्कि छोटे-छोटे गोल बनाते हैं और उसे हासिल करते हैं.

 

ये भी पढ़ें- 

IPL Forgotten Heroes : धोनी के साथ दो बार IPL चैंपियन बना ये जांबाज, जानें कौन है रंगारंग लीग का ये गुमनाम स्टार ?

टीम इंडिया के नए हेड कोच की तलाश, राहुल द्रविड़ के रिप्‍लेसमेंट को लेकर वीवीएस लक्ष्‍मण पर आई बड़ी खबर

संजीव गोयनका की LSG की हार के बाद केएल राहुल के साथ फिर बीच मैदान बातचीत वायरल, सरेआम डांट के बाद घर बुलाकर की थी खातिरदारी