टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की चर्चा चारों तरफ है. रोहित और विराट अक्टूबर माह में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलते नजर आएंगे. जबकि ये दोनों ही खिलाड़ी किसी भी हालत में साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप टीम इंडिया का हिस्सा बने रहना चाहते हैं. लेकिन शायद बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों को मौका देकर आगे प्लान करना चाहती है. इस बीच रोहित शर्मा के बचपन के कोच ने बताया कि वह कब संन्यास लेंगे.
जब रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास लिया तो उन्होंने टेस्ट और वनडे से नहीं लिया था. क्योंकि वो डब्ल्यूटीसी और वनडे वर्ल्ड कप जीतना चाहते थे. जब हम साल 2023 में हार गए थे तो दुर्भाग्य से हम डब्ल्यूटीसी 2025 के फाइनल में नहीं जा सके. अब उनका एकमात्र लक्ष्य साल 2027 वर्ल्ड कप जीतना है और वो संन्यास लेने का प्लान बना रहे हैं.
रोहित-विराट पर आई बड़ी रिपोर्ट
वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास को लेकर दैनिक जागरण में रिपोर्ट छपी कि ये दोनों ही खिलाड़ी इस साल अक्टूबर माह में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वनडे से भी संन्यास ले सकते हैं. रोहित शर्मा जहां वनडे टीम के कप्तान हैं तो विराट कोहली इस फॉर्मेट की रन मशीन है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों को वनडे क्रिकेट में बने रहना है तो विजय हजारे ट्रॉफी दिसंबर में खेलनी होगी. अन्यथा ये दोनों ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही करियर का अंत कर सकते हैं. क्योंकि बीसीसीआई की वर्ल्ड कप 2027 की प्लानिंग में ये दोनों शामिल नहीं है. रोहित शर्मा वनडे में 11 हजार से अधिक रन तो विराट कोहली भी 14181 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-