बीसीसीआई ने पिछले महीने गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाया था और उनके हेड कोच बनते ही कप्तान रोहित शर्मा समेत टीम के 8 धुरंधरों के सुर बदल गए. 9 जुलाई को बीसीसीआई ने ऐलान किया था कि गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज से चार्ज लिया. हालांकि उनके नेतृत्व में भारत ने टी20 सीरीज जीती तो वनडे सीरीज गंवा दी.
दरअसल गंभीर टीम इंडिया में पार्ट टाइम गेंदबाजों को तैयार करने पर फोकस कर रहे हैं. उनके इसी विजन को देखते हुए बाकी बल्लेबाज भी गेंदबाजी में हाथ आजमा रहे हैं. श्रीलंका दौरे से टीम इंडिया में वापसी करने वाले अय्यर ने बुची बाबू टूर्नामेंट में TNCA XI के खिलाफ मुंबई की तरफ से गेंदबाजी करते दिखे. उन्होंने सुनील नरेन की तरह एक ओवर गेंदबाजी की. मैच के पहले दिन उन्होंने एक ओवर में सात रन दिए थे. इस टूर्नामेंट में झारखंड की तरफ से खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन भी गेंदबाजी करते नजर आए. ऑफ स्पिनर ने दो ओवर में पांच रन दिए थे.
गौतम गंभीर का इफैक्ट
दिल्ली प्रीमियर लीग में भी गंभीर का इफैक्ट नजर आया और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ओपनिंग मैच में गेंदबाजी करते दिखे. साउथ दिल्ली और पुरानी दिल्ली के बीच 17 अगस्त को खेले गए मैच में आखिरी ओवर में अटैक पर आए. उस वक्त साउथ दिल्ली को सिर्फ एक रन की जरूरत थी. कलाई के स्पिनर पंत की लो फुल टॉस पर साउथ दिल्ली ने एक रन जोड़कर जीत हासिल की.
दरअसल गौतम गंभीर की भारतीय टीम में पार्ट टाइम गेंदबाजों का उपयोग करने की रणनीति जोर पकड़ रही है. अंतरिम बॉलिंग कोच साईराज बहुतुले ने भी कहा था कि बल्लेबाज अच्छे गेंदबाज होते हैं और उन्हें आगे नेट्स में गेंदबाजी का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें