Rohit Sharma Funny statement: रोहित शर्मा के वो मजेदार फनी बयान, जिसने टेंशन में भी टीम को हंंसने पर मजबूर कर दिया

Rohit Sharma Funny statement: रोहित शर्मा के वो मजेदार फनी बयान, जिसने टेंशन में भी टीम को हंंसने पर मजबूर कर दिया
रोहित शर्मा ज्‍यादातर मजाकिया अंदाज में नजर आते हैं

Story Highlights:

Rohit Sharma: रोहित शर्मा के कई बयान आज भी काफी चर्चा में रहते हैं

Rohit Sharma: रोहित शर्मा अपने मजाकिया अंदाज से माहौल को कूल रखते हैं

रोहित शर्मा मैदान के अंदर और मैदान के बाहर काफी कूल रहते हैं. हर मुश्किल परिस्थिति का सामना उन्‍होंने शांति से किया. इतना ही नहीं टेंशन वाले माहौल को अपनी बातों से खत्‍म करने में वो माहिर हैं. उनके ऐसे ना जाने कितने किस्‍से मशहूर हैं, जब उन्‍होंने अपने एक्‍शन और जवाब से माहौल को हल्‍का कर दिया. उनके कई बयान तो ऐसे हैं, जिसने सन्‍नाटा पसरे माहौल को भी ठहाकों के गूंजा दिया. उन्‍हें सुनने वाले अपनी हंसी तक नहीं रोक पाए. उनके कुछ बयानों को तो लोग आज भी नहीं भूल पाए.

‘अगर मैं पाकिस्‍तान का कप्‍तान होता’


वनडे वर्ल्‍ड कप 2019 में पाकिस्‍तान के खिलाफ शतक ठोककर भारत को शानदार जीत दिलाने के बाद रोहित शर्मा से पूछा गया कि वो पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाजों को क्‍या सलाह देंगे. इस सवाल में जवाब में रोहित ने कहा- 

यदि मैं पाकिस्‍तानी टीम का कोच बना तो उन्‍हें बिल्‍कुल बताऊंगा, अभी क्‍या बताऊंगा.

 

 

ऊपर बैटिंग करने का अच्‍छा मौका था तो पूरा इस्‍तेमाल किया. नहीं तो फिर काफी कुछ होने वाला था. मुझे पता था, मेरे बारे में आप लोग काफी कुछ लिख देते. अभी शायद अच्‍छी चीज लिखोंगे.

 

'क्‍या चुनना था, मैं भूल गया'

इस बात से हर कोई वाकिफ है कि रोहित शर्मा को अपनी चीजें, यहां तक कि लोगों के नाम और जगह भूलने की आदत है, मगर उनकी ये आदत उस वक्‍त फैंस के लिए थोड़ी फनी बन गई, जब न्‍यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच में टॉस के वक्‍त वो भूल गए कि बैटिंग और बॉलिंग में से क्‍या चुनना है. टॉस जीतने के बाद उन्‍हें याद करने के लिए 10 सेकंड का समय लगा कि उन्‍होंने टीम के साथ क्‍या फैसला लिया था. अपने सिर को खुजलाते हुए उन्‍होंने कहा-


मैं भूल गया कि हम क्या करना चाहते थे, टॉस के फैसले के बारे में टीम के साथ काफी चर्चा हुई.


‘साला मत बोलो यार’


साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट में रोहित और अजिंक्‍य रहाणे ने मिलकर 267 रन की पार्टनरशिप की थी. दिन का खेल खत्‍म होने के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में एक जर्नलिस्‍ट ने उनसे रहाणे के फॉर्म को लेकर सवाल पूछा. जर्नलिस्‍ट ने रहाणे का जिक्र करते हुए 'साला चाबुक बैटिंग करता है' लाइन का इस्तेमाल किया. सवाल सुनकर रोहित ने हंसते हुए तुरंत जवाब दिया और कहा कि साला मत बोलो यार. इसके बाद वो अपनी हंसी को कंट्रोल करने की कोशिश करने लगे थे.

 


'बर्थडे पर क्‍या बोलते हैं'


एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में एक जर्नलिस्‍ट ने रोहित शर्मा से एमएस धोनी के बर्थडे प्‍लान के बारे में पूछा, जिसके जवाब में रोहित ने कहा-

 

क्‍या बोलूं, बर्थडे पर क्‍या बोलते हैं... हैप्‍पी बर्थडे. 
 

'ये पागलपंथी हम नहीं करते'

एक बार रोहित शर्मा से टीम में फ्लैक्‍सबिलिटी के बारे में पूछा गया था, जिस पर उन्‍होंने बात करते हुए कहा कि ये पागलपंथी हम नहीं करते.


'मैं भूल गया'

एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में रिपोर्टर ने रोहित शर्मा, पार्थिव पटेल और शेन बॉन्‍ड से एक साथ तीन सवाल पूछ डाले. जब जवाब के लिए रोहित शर्मा की बारी आई तो वो सवाल भूल गए थे. उन्‍होंने कहा-

 

 मैं भूल गया, आपने क्‍या पूछा था.  

 

ये भी पढ़ें- 

IPL Backstage : 17 साल में IPL के कितने टाइटल स्पांसर बदले? जानिए कैसे 40 से 500 करोड़ तक पहुंची रकम?

IPL Bad Boy : विराट कोहली की RCB से खेलते हुए गया जेल, शराब की लत से तबाह हुआ करियर, बीमारी से हारने वाला जानें कौन है ये बैड बॉय?

Forgotten Heroes: कहां है शेन वॉर्न का वो बवंडर?  रफ्तार देख जिसे IPL में मिला नया नाम, जांच के लिए भारतीय गेंदबाज को जाना पड़ा था ऑस्‍ट्रेलिया