Sachin vs Yuvraj : सचिन तेंदुलकर की टीम से गरजा पीटरसन का बल्ला, युवराज सिंह की कप्तानी वाली वन फैमिली 4 विकेट से हारी

Sachin vs Yuvraj : सचिन तेंदुलकर की टीम से गरजा पीटरसन का बल्ला, युवराज सिंह की कप्तानी वाली वन फैमिली 4 विकेट से हारी
चैरिटी मैच के दौरान युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर

Highlights:

One World One Family कप में जीती सचिन तेंदुलकर की टीमYuvraj Singh की कप्तानी वाली टीम को मिली हार

Sachin Tendulkar vs Yuvraj Singh : सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह की टीम के बीच एक चैरिटी मैच वन वर्ल्ड बनाम वन फैमली (One World vs One Family) के बीच खेला गया. जिसमें सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली टीम वन वर्ल्ड ने युवराज सिंह की कप्तानी वाली वन फैमिली टीम को चार विकेट से हराया. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tenulkar) की टीम से खेलने वाले एल्विरो पीटरसन ने 74 रनों की तूफानी पारी खेली. जिससे सचिन की टीम ने 181 रनों के टारगेट को 19.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाने के साथ हासिल कर डाला. सचिन की टीम के लिए अंत में इरफ़ान पठान ने विजयी छक्का भी लगाया. 

युवराज की टीम ने बनाए 180 रन 


वन वर्ल्ड बनाम वन फैमली (One World vs One Family) कप के तहत एकमात्र टी20 मैच सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह की टीम के बीच कर्नाटक के साई कृष्णन क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इसमें सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और सात देशों के दिग्गजों को मिलाकर दो टीमें बनाई गईं थी. युवराज सिंह की टीम से ओपनिंग करने आए डैरेन मैडी ने 41 गेंदों में 8 चौके से 51 रन की पारी खेली. जबकि युसूफ पठान ने 24 गेंदों में एक चौके और चार छक्के से 38 रन व युवराज सिंह ने 10 गेंदों में दो चौके और दो छक्के से 23 रन ठोके. जिससे युवराज की कप्तानी वाली वन फैमिली टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 180 रन बना डाले.

 


पीटरसन ने खेली 74 रनों की तूफानी पारी 


181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने वन वर्ल्ड टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर के साथ नमन ओझा आए. सचिन ने 16 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के से 27 रन बनाए. नमन ओझा (25) भी कुछ ख़ास नहीं कर सके. हालांकि नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले एल्विरो पीटरसन ने 50 गेंदों में 5 चौके और तीन छक्के से 74 रनों की दमदार पारी खेल डाली. जबकि श्रीलंका के उपुल थरंगा ने भी 20 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के से 29 रन की पारी खेली. इन दोनों की पारी से मैच रोमांचाक मोड़ पर गया और जब टीम को आखिरी दो गेंद पर  दो रन चाहिए थे तभी इरफ़ान पठान (12 रन नाबाद) ने छक्का जड़कर सचिन तेंदुलकर की टीम को एक गेंद रहते धमाकेदार जीत दिला डाली. सचिन की वन वर्ल्ड टीम ने 19.5 ओवरों में 6 विकेट पर 184 रन बनाकर मैच अपने नाम कर डाला. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AFG: अंपायर्स ने खड़ा किया गलतियों का पहाड़, रोहित की सुपर ओवर में बैटिंग से पहले ही किए ब्लंडर

रोहित शर्मा के दूसरे सुपर ओवर में बैटिंग करने पर मचा बवाल, अफगान कप्‍तान अंपायर के पीछे पड़े, जानें क्‍या कहते हैं नियम?

IND vs AFG: रोहित शर्मा और मोहम्‍मद नबी लाइव मैच में भिड़े, ग़ुस्से से बरस पड़े भारतीय कप्तान, पूरा मामला