Sameer Rizvi Record Double Hundred : भारत के घरेलू क्रिकेट में जहां एक तरफ विजय हजारे लिस्ट-ए टूर्नामेंट जारी है. वहीं दूसरी तरफ अंडर-13 स्टेट-ए टूर्नामेंट भी 50-50 ओवर यानि लिस्ट-ए फॉर्मेट में खेला जा रहा है. इस दौरान उत्तर प्रदेश का सामना त्रिपुरा से हुआ. जिसमें उत्तर प्रदेश की कप्तानी करने वाले समीर रिजवी ने 97 गेंद में 13 चौके और 20 छक्के से 201 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे रिजवी ने 97 गेंद में जहां दुनिया का सबसे तेज दोहरा शतक जड़ दिया. वहीं इसे वर्ल्ड रिकॉर्ड में काउंट नहीं किया जाएगा, क्योंकि एज ग्रुप क्रिकेट घरेलू क्रिकेट के दायरे वाले रिकॉर्ड में दर्ज नहीं होता. वैसे लिस्ट-ए में सबसे तेज 103 गेंद में दोहरा शतक चाड बोवेस (न्यूजीलैंड) के नाम है. हालांकि समीर की बल्लेबाजी देखकर सीएसके को जहां अफ़सोस हो रहा होगा, वहीं दिल्ली कैपिटल्स के हाथ बड़ा जैकपॉट लगा है.
समीर रिजवी ने ठोका विस्फोट दोहरा शतक
मेंस अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश टीम की कप्तानी करने वाले समीर रिजवी वड़ोदरा के मैदान में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए, रिजवी ने शुरू से त्रिपुरा के गेंदबाजों और अटैक किया और लगातार चौके-छक्के बरसाते चले गए. समीर ने 97 गेंदों में 20 छक्के और 13 चौके से 201 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे उनकी टीम उत्तर प्रदेश ने 50 ओवरों में चार विकेट पर 405 रन बना लिए.
समीर रिजवी ने लगाई शतकों की हैट्रिक
वहीं समीर रिजवी की बात करें तो आईपीएल ऑक्शन 2025 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स से रिलीज होने वाले इस खिलाड़ी पर दिल्ली कैपिटल्स ने जमकर बोली लगाई. जिससे 30 लाख के बेस प्राइस वाले समीर रिजवी को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 95 लाख रुपये की रकम में शामिल कर लिया. समीर की पारी से दिल्ली का मैनेजमेंट काफी खुश होगा. इससे पहले समीर ने इसी टूर्नामेंट में 153 रन की पारी हिमाचल प्रदेश के खिलाफ जबकि उससे पहले 137 रनों की नाबाद पारी पोंडिचेरी के खिलाफ खेली थी. जिससे तीन पारियों में ये उनका तीसरा शतक है.
ये भी पढ़ें :-
ये भी पढ़ें: