CSK ने जिसे निकाला, उसी ने 97 गेंद में ठोक दिया दुनिया का सबसे तेज दोहरा शतक, 20 छक्के उड़ाकर काटा बवाल तो दिल्ली कैपिटल्स की चमकी किस्मत

CSK ने जिसे निकाला, उसी ने 97 गेंद में ठोक दिया दुनिया का सबसे तेज दोहरा शतक, 20 छक्के उड़ाकर काटा बवाल तो दिल्ली कैपिटल्स की चमकी किस्मत
मैच के दौरान समीर रिजवी

Story Highlights:

Sameer Rizvi Double Hundred : समीर रिजवी ने ठोका दोहरा शतक

Sameer Rizvi Double Hundred : 97 गेंद में खेली 201 रन की नाबाद पारी

Sameer Rizvi Double Hundred : दिल्ली कैपिटल्स को मिली बड़ी ख़ुशी

Sameer Rizvi Record Double Hundred : भारत के घरेलू क्रिकेट में जहां एक तरफ विजय हजारे लिस्ट-ए टूर्नामेंट जारी है. वहीं दूसरी तरफ अंडर-13 स्टेट-ए टूर्नामेंट भी 50-50 ओवर यानि लिस्ट-ए फॉर्मेट में खेला जा रहा है. इस दौरान उत्तर प्रदेश का सामना त्रिपुरा से हुआ. जिसमें उत्तर प्रदेश की कप्तानी करने वाले समीर रिजवी ने 97 गेंद में 13 चौके और 20 छक्के से 201 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे रिजवी ने 97 गेंद में जहां दुनिया का सबसे तेज दोहरा शतक जड़ दिया. वहीं इसे वर्ल्ड रिकॉर्ड में काउंट नहीं किया जाएगा, क्योंकि एज ग्रुप क्रिकेट घरेलू क्रिकेट के दायरे वाले रिकॉर्ड में दर्ज नहीं होता. वैसे लिस्ट-ए में सबसे तेज 103 गेंद में दोहरा शतक चाड बोवेस (न्यूजीलैंड) के नाम है.  हालांकि समीर की बल्लेबाजी देखकर सीएसके को जहां अफ़सोस हो रहा होगा, वहीं दिल्ली कैपिटल्स के हाथ बड़ा जैकपॉट लगा है.