कोलकाता नाइट राइइर्स ने बीते दिनों सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर आईपीएल 2024 का खिताब जीता. इसके बाद पूरी टीम ने मालिक शाहरुख खान के साथ फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन किया, जो काफी वायरल हुआ. ट्रॉफी हाथ आने के बाद पूरी टीम ने फ्लाइंग किस किया. अब कोलकाता के गेंदबाज हर्षित राणा ने बताया कि शाहरुख के साथ फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन की क्या पहले से ही प्लानिंग थी. उन्होंने उस सेलिब्रेशन के पीछे की वजह भी बताई.
हर्षित ने बताया कि शाहरुख खान ने उनसे इस सेलिब्रेशन का वादा किया था और फ्लाइंग किस वाले सेलिब्रेशन की पहले से योजना बनाई गई थी. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए राणा ने बताया-
हां, जब मुझे एक मैच के लिए बैन किया गया तो मैं काफी दुखी था. उसक बाद शाहरुख सर मेरे पास आए और कहा तु टेंशन मत लें, ये वाला सेलिब्रेशन ट्रॉफी के साथ करेंगे. उन्होंने मुझसे वादा किया था और ये तय किया कि हम ट्रॉफी और टीम के साथ सेलिब्रेशन मनाए.
बैन लगने से फ्यूचर में आक्रामकता पर अंकुश लगने के सवाल पर हर्षित राणा ने कहा कि सवाल ही नहीं उठता. राणा ने कहा कि वो अगलक समय ये सुनिश्चित करेंगे कि वो फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन सैंड ऑफ की तरह इस्तेमाल ना करें.
ये भी पढ़ें: