South Africa Bangladesh cricket clash: क्रिकेट मैदान पर बेहद कम बार ऐसा हुआ है जब दो खिलाड़ियों के बीच गंभीर लड़ाई हुई हो. लेकिन ढाका के मैदान पर साउथ अफ्रीका के गेंदबाज शेपो एनतुली और बांग्लादेशी बैटर रिपन मंडल आपस में भिड़ गए. ये लड़ाई एक दूसरे को धक्का- मुक्की देने तक पहुंच गई. बांग्लादेश इमर्जिंग टीम और साउथ अफ्रीका इमर्जिंग टीम के बीच 4 दिनों वाला रेड बॉल मैच खेला जा रहा है. ऐसे में ये लड़ाई इतनी गंभीर थी कि अंत में अंपायरों को ऑफिशियल रिपोर्ट सौंपनी पड़ी जिसके बाद इन खिलाड़ियों पर एक्शन लिया जाएगा.
RCB को लेकर कमेंटेटर्स की बात सुनकर आग बबूला हुए एबी डिविलियर्स, बोले- वे बेकार है, बिना जाने...
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. कई फैंस यहां तक कह रहे हैं कि क्रिकेट मैदान पर हमेशा लड़ाई होती है लेकिन हमने इस तरह की लड़ाई पहली बार देखी है. बता दें कि ये लड़ाई यहीं नहीं रुकी. बल्कि तीन गेंद पर एनतुली ने सीधे रिपन की तरफ गेंद फेंक थी. लेकिन बल्लेबाज तभी नीचे हो गया.
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, अंतिम कार्रवाई से पहले बीसीबी और सीएसए मैच रेफरी से घटना पर आधिकारिक रिपोर्ट जारी करेंगे. बता दें कि यह पहली ऐसी घटना नहीं थी. इससे पहले, राजशाही में 50 ओवर के टूर्नामेंट के दौरान, एंडाइल सिमेलाने और जिशान आलम को दूसरे मैच में उनकी हरकतों के बाद निलंबित कर दिया गया था. ये मैच आखिरी मैच है. बांग्लादेश ने एक दिवसीय सीरीज 2-1 से जीता था, जबकि चटगांव में पहला चार दिवसीय मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था.