टीम इंडिया के पूर्व कोच को श्रीलंका क्रिकेट में मिली 10 दिन की 'नौकरी', श्रीलंकाई प्‍लेयर्स की फील्डिंग सुधारने का मिला जिम्‍मा

टीम इंडिया के पूर्व कोच को श्रीलंका क्रिकेट में मिली 10 दिन की 'नौकरी', श्रीलंकाई प्‍लेयर्स की फील्डिंग सुधारने का मिला जिम्‍मा
श्रीधर, विराट कोहली और रवि शास्‍त्री

Story Highlights:

आर श्रीधर टीम इंडिया के फील्डिंग कोच रह चुके हैं.

वह बीसीसीआई लेवल 3 के सर्टिफाइड कोच हैं.

टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बड़ी जिम्‍मेदारी सौंपी है. श्रीलंका बोर्ड ने श्रीधर को श्रीलंकाई प्‍लेयर्स की फील्डिंग सुधारने का जिम्‍मा दिया है और वह सात मई से अपनी जिम्‍मेदारी संभालेंगे. श्रीलंका क्रिकेट ने मंगलवार को श्रीधर को एक स्‍पेशल फील्डिंग कार्यक्रम के लिए शामिल किया, जिसका उद्देश्य श्रीलंकाई क्रिकेटरों के लेवल को ऊपर उठाना है यह कार्यक्रम 10 दिनों तक चलेगा.