टीम इंडिया के पूर्व कोच को श्रीलंका क्रिकेट में मिली 10 दिन की 'नौकरी', श्रीलंकाई प्‍लेयर्स की फील्डिंग सुधारने का मिला जिम्‍मा

टीम इंडिया के पूर्व कोच को श्रीलंका क्रिकेट में मिली 10 दिन की 'नौकरी', श्रीलंकाई प्‍लेयर्स की फील्डिंग सुधारने का मिला जिम्‍मा
श्रीधर, विराट कोहली और रवि शास्‍त्री

Story Highlights:

आर श्रीधर टीम इंडिया के फील्डिंग कोच रह चुके हैं.

वह बीसीसीआई लेवल 3 के सर्टिफाइड कोच हैं.

टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बड़ी जिम्‍मेदारी सौंपी है. श्रीलंका बोर्ड ने श्रीधर को श्रीलंकाई प्‍लेयर्स की फील्डिंग सुधारने का जिम्‍मा दिया है और वह सात मई से अपनी जिम्‍मेदारी संभालेंगे. श्रीलंका क्रिकेट ने मंगलवार को श्रीधर को एक स्‍पेशल फील्डिंग कार्यक्रम के लिए शामिल किया, जिसका उद्देश्य श्रीलंकाई क्रिकेटरों के लेवल को ऊपर उठाना है यह कार्यक्रम 10 दिनों तक चलेगा. 

श्रीलंका क्रिकेट यह घोषणा करना चाहता है कि भारत की नेशनल टीम के  पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर श्रीलंकाई क्रिकेटरों की फील्डिंग के स्तर को बढ़ाने के लिए 10 दिन का एक फील्डिंग प्रोग्राम कराएगा.

स्‍पेशल प्रोग्राम की शुरुआत 7 मई से होगा और इसमें मैंस और विमंस  टीम, इमर्जिंग टीमें, प्रीमियर क्लब खिलाड़ी, नेशनल अंडर-19 टीम और महिला ‘ए’ टीम शामिल होंगी. श्रीधर 2014 से 2021 के बीच 300 से अधिक मैचों में भारत के फील्डिंग कोच रहे थे. वह एक BCCI लेवल 3  सर्टिफाइड कोच हैं. उन्होंने भारत के फील्डिंग स्‍टैंटर्ड को बेहतर बनाने में बड़ी भूमिका निभाई.उनके कोच रहते हुए भारत ने 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक लगातार टेस्ट सीरीज जीतीं. हाल में श्रीधर ने 2024 में अफगानिस्तान के साथ सहायक कोच के रूप में एक छोटा कार्यकाल पूरा किया. 

आईपीएल फ्रेंचाइज के साथ भी कर चुके हैं काम


इससे पहले वह भारत की अंडर-19 टीम के साथ फील्डिंग कोच और सहायक कोच के तौर पर काम कर चुके हैं. वह आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स के भी फील्डिंग कोच रह चुके हैं.  श्रीधर 10 दिन के इस प्रोग्राम की शुरुआत श्रीलंका की नेशनल टीम के खिलाड़ियों के साथ करेंगे और फिर अन्य टीमों के साथ मिलकर फील्डिंग प्रैक्टिस, स्किल ट्रेनिंग सेशन समेत कई सेशन करेंगे. इस दौरान श्रीधर श्रीलंका क्रिकेट के गाइडेंस में नेशनल, हाई परफॉरमेंस और क्लब कोचों के साथ मिलकर काम करेंगे.

286 रन के स्‍कोर के साथ IPL 2025 में शुरुआत करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद कैसे हुई बर्बाद, लीग से बाहर होने के बाद कोच ने खोला राज