आईसीसी खिताब नहीं बल्कि इस एक चीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं स्टीव स्मिथ, कहा- मेरा बचपन का सपना है

आईसीसी खिताब नहीं बल्कि इस एक चीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं स्टीव स्मिथ, कहा- मेरा बचपन का सपना है
मैच के दौरान बैटिंग करते स्टीव स्मिथ

Story Highlights:

स्टीव स्मिथ ने बड़ा बयान दिया है

स्मिथ ने कहा कि वो ओलिंपिक में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना चाहते हैं

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने माना है कि लॉस एंजिल्स 2028 ओलिंपिक के लिए टी20 टीम में जगह बनाना आसान नहीं होगा. स्काई स्पोर्ट्स के हवाले से स्मिथ ने कहा कि इसके बावजूद वह अपने इस लक्ष्य को हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगे. क्रिकेट की ओलिंपिक में वापसी का लंबे समय से इंतजार था. यह खेल आखिरी बार 1900 में ओलिंपिक में शामिल था. 128 साल बाद यह लॉस एंजिल्स 2028 ओलिंपिक में वापसी करने जा रहा है. ऐसे में उस समय 39 साल के होने वाले स्मिथ ने दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजनों में से एक में ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलने और पोडियम फिनिश करने की इच्छा जताई है.

स्मिथ ने आगे कहा कि, "हां, मैंने बचपन से ही बहुत सारे ओलिंपिक देखे हैं और ऑस्ट्रेलियाई एथलीटों को खेलते देखना मुझे हमेशा पसंद रहा है. इसलिए जब मुझे पता चला कि क्रिकेट भी इसका हिस्सा बनने जा रहा है, तो मैंने सोचा कि इसमें शामिल होना वाकई शानदार होगा.''

क्या स्टीव स्मिथ ओलंपिक में खेलेंगे?

बता दें कि, अपने करियर में स्मिथ ने विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और बड़े क्रिकेट मुकाबलों में हिस्सा लिया है. ओलिंपिक जैसे ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर खेलने की सोच अब उन्हें और ज्यादा मोटिवेट कर रही है. स्मिथ ने कहा कि, "मैंने कई विश्व कप, एशेज, और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट खेले हैं, लेकिन जब यह ओलिंपिक वाला मौका सामने आया, तो यह कुछ नया और अलग लगा. यह अपने देश का एक वर्ल्ड लेवल पर प्रतिनिधित्व करने का एक और अवसर है. हां, मैं इसमें शामिल होना पसंद करूंगा, लेकिन अभी यह काफी दूर है. तो, देखते हैं.''

स्मिथ ने चैंपियंस ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद वनडे से संन्यास ले लिया था और वह ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में नियमित नहीं रहे हैं. उनका आखिरी टी20 फरवरी 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ था. ऐसे में अब देखना होगा कि वो अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप में जगह बना पाते हैं या नहीं.