T20 WC : वसीम अकरम नहीं जसप्रीत बुमराह को दुनिया का बेस्ट गेंदबाज मानते हैं इंग्लैंड के माइकल वॉन, कहा - उसके जैसा जीनियस...

T20 WC : वसीम अकरम नहीं जसप्रीत बुमराह को दुनिया का बेस्ट गेंदबाज मानते हैं इंग्लैंड के माइकल वॉन, कहा - उसके जैसा जीनियस...
T20 WC जीत के बाद अपनी पत्नी और बच्चे के साथ ट्रॉफी लिए जसप्रीत बुमराह जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम

Story Highlights:

T20 WC, Jasprit Bumrah : जसप्रीत बुमराह ने वर्ल्ड कप में चटकाए कुल 15 विकेट

T20 WC, Jasprit Bumrah : जसप्रीत बुमराह को वसीम अकरम से भी बताया बेस्ट गेंदबाज

T20 WC, Jasprit Bumrah : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब भारत को जीताने में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा है. जसप्रीत बुमराह ने अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से किसी भी देश के बल्लेबाजों को पिच पर टिकने नहीं दिया. इतना ही नहीं फाइनल मैच में भी बुमराह ने पहले साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स को बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड किया.जबकि उसके बाद मार्को यानसन को अंत में इनस्विंग पर बोल्ड किया. इस तरह बुमराह की तारीफ में माइकल वॉन बड़ी बात बोल गए और उन्होंने वसीम अकरम तक को बुमराह से पीछे बता दिया.

जसप्रीत बुमराह पर माइकल वॉन ने क्या कहा ?

 

जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 15 विकेट चटकाए. जबकि हर एक मैच में उन्होंने बेमिसाल गेंदबाजी का नजारा पेश किया. टीम इंडिया की जीत में बुमराह का सबसे अहम योगदान रहा. बुमराह की गेंदबाजी के कायल हो चुके इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने क्रिकबज से बातचीत में कहा,

 

अगर आप मुझे कोई और बेहतर सीम तेज गेंदबाज बता सकते हैं तो मैं मानता हूं कि उसमें वसीम अकरम का नाम भी आता है. लेकिन मुझे लगता है कि बुमराह के पास कमाल के एक्शन के साथ दमदार पेस भी है. उनके पास कौशल है और वह हर एक दिन या रात में ऐसा कर सकते हैं. वह दबाव में कभी बिखरते नहीं है और प्रेशर होने के बावजूद उन्होंने वर्ल्ड कप में सिर्फ दो या तीन बार नहीं बल्कि हर एक मैच में कमाल का प्रदर्शन किया है. इसलिए वह बेस्ट गेंदबाज हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 WC 2024 : गौतम गंभीर से पहले इस भारतीय दिग्गज को मिली टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी, जानें कबसे संभालेगा कमान

Rohit- Virat: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो चुके थे रोहित शर्मा और विराट कोहली, सेलेक्टर्स के सामने हिटमैन की हामी ने पलटा खेल

T20 WC 2024: 'हा जयभाई, हू बॉलिंग नखिस', जय शाह के सामने कही गई एस एक लाइन के चलते हार्दिक पंड्या को मिली टीम इंडिया में जगह