कौन हैं T20 World Cup 2024 के वो चार खास खिलाड़ी, जिसमें तीन वर्ल्‍ड चैंपियन तो एक का क्रिकेट से दूर-दूर तक कोई कनेक्‍शन नहीं

कौन हैं T20 World Cup 2024 के वो चार खास खिलाड़ी, जिसमें तीन वर्ल्‍ड चैंपियन तो एक का क्रिकेट से दूर-दूर तक कोई कनेक्‍शन नहीं
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के हैं चार एम्‍बेसडर

Highlights:

T20 World Cup Brand Ambassador: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के हैं चार एम्‍बेसडर

T20 World Cup Brand Ambassador: तीन दिग्‍गज क्रिकेटर तो एक ओलिंपिक का बादशाह

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का बिगुल बजने वाला है. एक से 29 जून के बीच अमेरिका-वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्‍सा लेगी. सैंकड़ों खिलाड़ी वर्ल्‍ड कप के इतिहास में हमेशा- हमेशा के लिए अपना दर्ज कराने के लिए बेताब है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, बाबर आजम, पैट कमिंस समेत कई खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे तो वहीं कुछ नए खिलाड़ी भी अपने चमक बिखेरने के लिए हैं. 

 

चार दिग्‍गज भी इस वर्ल्‍ड कप का हिस्‍सा हैं, जिसने से तीन टी20 वर्ल्‍ड चैंपियन हैं और एक आठ बार के ओलिंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट हैं. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह, दो बार के वर्ल्‍ड चैंपियन वेस्‍टइंडीज के क्रिस गेल, पूर्व पाकिस्‍तानी कप्‍तानी शाहिद अफरीदी और जमैका के उसैन बोल्‍ट को इस वर्ल्‍ड कप का एम्‍बेसडर बनाया है. 
 

युवराज सिंह:  भारत के पूर्व विस्फोटक ऑलराउंडर युवराज सिंह 2007  में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के पहले एडिशन की विजेता टीम इंडिया का हिस्‍सा थे. उन्‍होंने उस एडिशन में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ओवर में लगातार छह छक्के मारकर इतिहास रच दिया था. इस एडिशन का  एंबेसेडर बनने पर युवी ने उन छह छक्‍कों को भी याद किया था. युवराज ने भारत के लिए 58 टी-20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्‍होंने 8 अर्धशतक के दम पर 136.38 की स्ट्राइक रेट से 1177 रन बनाए.  साथ ही 7.07 की इकॉनमी से 28 विकेट लिए. युवराज ने 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.  

 

शाहिद अफरीदी: पाकिस्‍तान के दिग्‍गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी 2009 के टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने वाली पाकिस्‍तान टीम का हिस्‍सा रहे थे. वह इस वर्ल्‍ड कप के पहले एडिशन में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे. अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 99 इंटरनेशनल टी20 मुकाबले खेलें, जिसमें 150 स्ट्राइक रेट से 4 अर्धशतक के दम पर 1416 रन बनाए. इसके साथ उन्होंने 6.63 की इकॉनमी से 98 विकेट लिए हैं. अफरीदी ने 2017 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

 

क्रिस गेल: टी20 इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को वेस्‍टइंडीज के लिए साल 2012 और 2016 में टी20 वर्ल्‍ड कप जीत चुके हैं. उन्‍होंने वेस्टइंडीज के लिए 79 टी20 मुकाबले खेले. जिसमें उन्होंने 137.50 की स्ट्राइक रेट से 2 शतक और 14 अर्धशतक के दम पर 1899 रन बनाए हैं. उन्होंने 6.92 की इकॉनमी से 20 विकेट भी लिए.

 

उसेन बोल्ट: धरती के सबसे तेज एथलीट माने जाने वाले उसेन बोल्ट को भी आईसीसी ने इस वर्ल्डकप का एंबेसडर चुना. जमैका के रहने वाले 37 साल के बोल्ट के नाम रिकॉर्ड आठ ओलिंपिक गोल्‍ड हैं. क्रिकेट बोल्‍ट के काफी करीब है. 
 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा का न्‍यूयॉर्क पहली बार मैच खेलने से पहले बड़ा बयान, कहा- 5 जून के लिए हम...

T20 WC, IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में दो बार हो सकता है महामुकाबला, जानिए पूरा समीकरण और गणित

ENG vs PAK : इंग्लैंड से सीरीज हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का दर्द आया बाहर, कहा - टी20 वर्ल्ड कप में हम गलती...