IND vs NZ : बेंगलुरु टेस्ट में 46 रन पर ढेर टीम इंडिया, कोहली समेत 5 बल्लेबाजों का खाता तक नहीं खुला, घरेलू जमीन पर इतिहास का सबसे शर्मनाक प्रदर्शन

IND vs NZ : बेंगलुरु टेस्ट में 46 रन पर ढेर टीम इंडिया, कोहली समेत 5 बल्लेबाजों का खाता तक नहीं खुला, घरेलू जमीन पर इतिहास का सबसे शर्मनाक प्रदर्शन
बेंगलुरु टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा

Highlights:

IND vs NZ : बेंगलुरु में 46 रन पर सिमटी टीम इंडिया

IND vs NZ : 5 बल्लेबाज शून्य पर आउट

IND vs NZ 1st Test : बेंगलुरु के मैदान में पहले दिन जमकर बारिश हुई तो दूसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर न्यूजीलैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज कहर बनकर बरसे. जिसका सामना टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सहित उनकी टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने के बावजूद नहीं कर सकी. नतीजा ये रहा कि टीम इंडिया को बेंगलुरु के मैदान में एक शर्मनाक रिकॉर्ड का समाना करना पड़ा और उनकी टीम 92 सालों के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार अपने घर में सबसे कम 46 रन के स्कोर पर सिमट गई. इससे पहले साल 1987 में भारतीय टीम दिल्ली के मैदान में वेस्टइंडीज के सामने 75 पर ढेर हुई थी. जबकि साल 1932 में पहला टेस्ट खेलने वाली भरतीय टीम का पहली बार घर में इतना बुरा हाल हुआ. 


टॉस जीतकर 2 रन ही बना सके रोहित शर्मा 


बेंगलुरु के मैदान में पहले दिन बारिश होने के बाद दूसरे दिन मौसम खुला तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पिच पर नमी होने के बावजूद चैलेंजिंग कंडीशन में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. इसका फायदा न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी, विलियम ओरोर्के और मैट हेनरी ने उठाया. सबसे पहले पारी के सातवें ओवर में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 16 गेंद खेलने के बाद दो रन बनाकर चलते बने. 


कोहली, राहुल, जडेजा और सरफराज का डिब्बा गोल 


रोहित शर्मा के रूप में भारत को 9 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. लेकिन इसके बाद टेस्ट क्रिकेट में आठ साल बाद नंबर तीन पर खेलने आए विराट कोहली 9 गेंद में शून्य पर चलते बने. जबकि सरफराज खान भी शून्य पर मैट हेनरी का शिकार बन गए. जिससे 10 रन के स्कोर तक तीनों बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. अन्य सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने मोर्चा संभालने का प्रयास किया लेकिन कीवी तेज गेंदबाजों के आगे वह भी संघर्ष करते हुए हार गए. जायवाल 63 गेंदों में एक चौके से 13 रन बनाकर विलियम ओरोर्के का शिकार बने. जबकि केएल राहुल (0), रवींद्र जडेजा (0) और अश्विन (0) भी खाता नहीं खोल सके. जैसे-तैसे पंत ने 49 गेंद में एक जीवनदान मिलने के बाद दो चौके से सिर्फ 20 रन ही बनाए और उनको हेनरी ने चलता कर दिया.

 


46 रन पर सिमटी टीम इंडिया 

पंत के रूप में टीम इंडिया को 39 रन के स्कोर पर आठवां झटका लगा. इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी ज्यादा देर नहीं टिक सके और भारत की पहली पारी टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारतीय सरजमीं पर सबसे कम 46 रन  पर सिमट गई. साल 1932 के बाद टीम इंडिया का पहली बार घर में बल्लेबाजी में इतना बुरा हाल किसी टीम के गेंदबाजों ने किया है. न्यूजीलैंड के लिए पांच विकेट हॉल मैट हेनरी तो चार विकेट  विलियम ओरोर्के और एक विकेट टिम साउदी ने झटका.

 

भारत में टेस्ट इतिहास का सबसे कम स्कोर :- 

भारत 46 रन पर ऑल-आउट बनाम न्यूज़ीलैंड, बेंगलुरु, 2024
न्यूजीलैंड 62 रन पर ऑल-आउट बनाम भारत, मुंबई, 2021
भारत 75 रन पर ऑल-आउट बनाम वेस्टइंडीज, दिल्ली, 1987

एशियाई सरजमीं पर किसी टीम का टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम स्कोर :- 

भारत 46 बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024
वेस्टइंडीज 53 बनाम पाकिस्तान, फैसलाबाद, 1986
पाकिस्तान 59 बनाम ऑस्ट्रेलिया, शारजाह, 2002

 

ये भी पढ़ें