टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा के लिए आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी काफी महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है. रोहित शर्मा के भविष्य की अटकलें जहां इस टूर्नामेंट के बाद लगाई जा रही हैं. वहीं इस बीच टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने भारत के भविष्य के रोहित शर्मा और विराट कोहली के रूप में दो युवा खिलाड़ियों को चुना, जो आगे चलकर इनकी ही तरह स्टार क्रिकेटर बन सकते हैं.
ये दोनों खिलाड़ी उसी तरह के एज ग्रुप में हैं, जैसे 2013 में विराट कोहली और रोहित शर्मा थे. यशस्वी अभी थोड़े छोटे हैं लेकिन अंतर बस कुछ सालों का ही है. इन दोनों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार शुरुआत की है. इसलिए मुझे लगता है कि ये दोनों खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट की नई पीढ़ी के लिए ट्रेंड सेट करने वाले हैं.
संजय बांगर ने आगे कहा,
ऑस्ट्रेलिया में होने वाली सीरीज से पहले शुभमन गिल भारत के भविष्य के स्टार के रूप में मेरी पहली पसंद थे. लेकिन अब ये दोनों एक दूसरे के खिलाफ कॉम्पिटिशन करेंगे और देखते हैं कि कौन आगे रहता है.
संजय बांगर ने अंत में कहा,
शुरुआती संकेत बताते हैं कि यशस्वी जायसवाल (एक बड़ा मैच विनर) बन सकते हैं. उनकी फिटनेस बनी रहे और उनका स्वभाव ठोस है. वह भारत के सबसे बड़े रन स्कोरर और मैच विनर में से एक होंगे.
ऑस्ट्रेलिया में जायसवाल ने ठोका था शतक
यशस्वी जायसवाल की बात करें तो जबसे उनको टेस्ट टीम इंडिया में जगह मिली है. तबसे उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. जायसवाल ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी पर्थ टेस्ट मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी. इसके साथ ही वह भारत के लिए 19 टेस्ट मैचों में 1798 रन बना चुके हैं. वहीं शुभमन गिल की बात करें तो उन्हें टीम इंडिया के भविष्य का कप्तान माना जा रहा है. गिल आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए उपकप्तानी का रोल निभाते नजर आएंगे.