Team India Title Rights : टीम इंडिया को मिला नया टाइटल स्पॉन्सर, BCCI की लगी लॉटरी, एक मैच के मिलेंगे इतने करोड़

Team India Title Rights : टीम इंडिया को मिला नया टाइटल स्पॉन्सर, BCCI की लगी लॉटरी, एक मैच के मिलेंगे इतने करोड़

Team India Title Rights : एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले टीम इंडिया के लिए एक खुशखबरी आई है. अब टीम इंडिया को उसकी घरेलू सीरीज के लिए IDFC फर्स्ट बैंक के रूप में नया टाइटल स्पॉन्सर मिला गया है. जिसका भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ अगले तीन साल तक के लिए करार हुआ है. इसके अंतर्गत IDFC फर्स्ट बैंक भारत की घरेलू सीरीज में प्रति मैच अब चार करोड़ 20 लाख रुपये बीसीसीआई को भुगतान के रूप में देगा. इस बिड में उसने सोनी स्पोर्ट्स को पछाड़ दिया.

 

80 लाख प्रति मैच का हुआ इजाफा 


IDFC भारत के प्राइवेट सेक्टर का एक बैंक है. जिसने 2.4 करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाली नीलामी में पैसा बरसाते हुए इसे 4.20 करोड़ में हासिल किया. इस दौरान सोनी स्पोर्ट्स भी रेस में शामिल था लेकिन वह राइट्स नहीं हासिल कर सका. इस नीलामी में सिर्फ दो ही कंपनियां शामिल थी. अभी तक बीसीसीआई को घरेलू सरजमीं पर टीम इंडिया के एक अंतरराष्ट्रीय मैच के रूप में 3.8 करोड़ रुपये मिलते थे. जिसमें अब 80 लाख रुपये प्रति मैच का इजाफा हुआ है.

 

तीन साल का हुआ करार 


IDFC फर्स्ट बैंक ने बीसीसीआई से तीन साल का करार किया है. जिसकी शुरुआत भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से होगी. साल 2026 तक ये करार जारी रहेगा. जिसके तहत टीम इंडिया अनुमानित घर में 56 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल सकती है. जिससे बीसीसीआई इस टाइटल स्पॉन्सरशिप से 235 करोड़ रुपये जुटा सकती है. अब सभी फैंस की नजरें बीसीसीआई के घरेलू मुकाबले में होने वाले ब्रॉडकास्टिंग राइट्स की डील पर होगी.

 

टीम इंडिया वर्ल्ड कप से ठीक पहले जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. वहीं इसके बाद पांच अक्टूबर से भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो जाएगा. इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. जिसके बाद टीम इंडिया घरेलू मैदानों में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलती हुई नजर आएगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 : भारतीय ओपनर ने 6 छक्के से जड़ा दमदार शतक, बेंगलुरु की टीम को 10 रन से दिलाई जीत

Asia Cup 2023 से पहले दमदार फिटनेस के साथ लौटे विराट कोहली, यो-यो टेस्ट में उड़ाया धुंआ