भारतीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का टी20 क्रिकेट में धूमधड़ाका जारी है. उन्होंने इस फॉर्मेट में लगातार तीसरा शतक ठोक दिया. तिलक ने साउथ अफ्रीका दौरे पर लगातार दो टी20 इंटरनेशनल शतक लगाने के बाद अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड के मुकाबले में भी सैकड़ा उड़ा दिया. हैदराबाद की कप्तानी करते हुए उन्होंने मेघालय के खिलाफ 67 गेंद में 151 रन की पारी खेली. इसमें 14 चौके और 10 छक्के ठोके. उन्होंने तीसरे नंबर पर उतरकर यह पारी खेली. इससे उनकी टीम ने चार विकेट पर 248 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. तिलक आखिरी गेंद पर आउट हुए.
तिलक पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने लगातार तीन टी20 शतक लगाए हैं. इससे पहले उन्होंने 13 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में नाबाद 107 और 5 नवंबर को जोहानिसबर्ग में नाबाद 122 रन बनाए. अब राजकोट में मेघालय के खिलाफ शतक ठोककर इतिहास रचा. तिलक 151 रन की पारी के साथ टी20 इतिहास में पहले भारतीय बने जिन्होंने 150 प्लस स्कोर बनाया है. उन्होंने श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ा जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 147 रन बनाए थे. तिलक 12वें बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 में एक पारी में 150 रन बनाए थे.
तिलक के मेघालय के सामने आउट होने के साथ ही तीन पारियों में कुल 378 रन रहे जो 170 गेंद में आए. इन तीन पारियों में उन्होंने 31 चौके और 27 छक्के लगाए. उनकी स्ट्राइक रेट 222.35 की रही.
हैदराबाद की पारी में क्या हुआ
तिलक के अलावा हैदराबाद के लिए ओपनर तन्मय अग्रवाल ने 55 रन की आतिशी पारी खेली. उन्होंने 23 गेंद का सामना किया और चार चौके व पांच छक्के लगाए. बुद्धि राहुल ने 23 गेंद में 30 रन बनाए. उनकी पारी में दौ चौके व एक छक्का शामिल रहा. मेघालय ने सात बॉलर अपनाए और इनमें से दीपु 56 रन पर दो विकेट के साथ सबसे कामयाब रहे.