भारतीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का टी20 क्रिकेट में धूमधड़ाका जारी है. उन्होंने इस फॉर्मेट में लगातार तीसरा शतक ठोक दिया. तिलक ने साउथ अफ्रीका दौरे पर लगातार दो टी20 इंटरनेशनल शतक लगाने के बाद अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड के मुकाबले में भी सैकड़ा उड़ा दिया. हैदराबाद की कप्तानी करते हुए उन्होंने मेघालय के खिलाफ 67 गेंद में 151 रन की पारी खेली. इसमें 14 चौके और 10 छक्के ठोके. उन्होंने तीसरे नंबर पर उतरकर यह पारी खेली. इससे उनकी टीम ने चार विकेट पर 248 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. तिलक आखिरी गेंद पर आउट हुए.
बड़ी खबर: IND vs AUS के बीच तिलक वर्मा ने रचा इतिहास, 11 दिन में ठोका लगातार तीसरा T20 शतक, 24 चौके-छक्कों से उड़ाए 151 रन
भारतीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का टी20 क्रिकेट में धूमधड़ाका जारी है. उन्होंने इस फॉर्मेट में लगातार तीसरा शतक ठोक दिया. साउथ अफ्रीका दौरे पर लगातार दो टी20 इंटरनेशनल शतक के बाद अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में भी सैकड़ा उड़ा दिया.

Shakti Shekhawat
अपडेट:

भारतीय स्टार तिलक वर्मा.