बल्लेबाज का मिडिल स्टम्प उखड़ा, लेकिन अंपायर ने नहीं दिया आउट, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर को लेकर छिड़ी जंग

बल्लेबाज का मिडिल स्टम्प उखड़ा, लेकिन अंपायर ने नहीं दिया आउट, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर को लेकर छिड़ी जंग
विकेट गिरने के बावजूद अंपायर ने दिया नॉटआउट

Highlights:

विकेट गिरने के बाद भी अंपायर ने नहीं दिया आउट

बेल्स स्टम्प से नीचे नहीं गिरे थे

एमसीसी के नियमों के अनुसार बल्लेबाज था नॉटआउट

क्रिकेट में अक्सर गेंद और बल्ले के टक्कर के बीच अंपायर ही वो शख्स होता है जो आउट और नॉटआउट का फैसला सुनाता है. लेकिन कई बार अंपायर का फैसला विवादों के घेरे में भी आ जाता है. कुछ ऐसा ही मेलबर्न क्रिकेट क्लब के मुकाबले में भी हुआ जब बल्लेबाज का मिडिल स्टम्प उखड़ने के बावजूद भी अंपायर ने उसे नॉटआउट दिया. यहां खास बात ये थी की तीन स्टम्प्स में से मिडिल स्टम्प्स उखड़ चुका था लेकिन बेल्स अभी भी ऊपर टिकी हुईं थी. इसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें ये हर फैन अब अपनी अपनी राय दे रहा है.

 

कई लोगों का ये मानना है कि अंपायर ने सही फैसला लिया क्योंकि न तो स्टम्प्स पूरी तरह उखड़े हैं और न ही बेल्स गिरी हैं. जबकि दूसरी तरफ कईयों ने अंपायर को भी कोसा और कहा कि इस तरह कोई भी बेल्स को इतना टाइट नहीं रखता है. हालांकि अब क्रिकेट के नियम बीच में आ चुके हैं. क्योंकि इस तरह के बहस वालों के मुद्दों पर मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के नियम ही विराम लगाते हैं.

 

 

 

एमसीसी के क्रिकेट नियमों के अनुसार, खिलाड़ी तभी आउट होगा अगर बेल्स पूरी तरह नीचे गिर जाते हैं. या फिर स्टम्प पूरी तरह से जमीन से बाहर आ जाता है. वहीं अगर बेल्स हिलती है लेकिन वो जमीन पर गिरती नहीं है तो उसे नॉटआउट दिया जाएगा. वहीं अगर बेल्स पूरी तरह नहीं गिरती और दोनों स्टम्प्स के बीच फंस जाती है तो भी इसे नॉटआउट दिया जाएगा.

 

कुछ ऐसा ही इस मैच में भी हुआ क्योंकि दोनों ही बेल्स नीचे नहीं गिरी हैं और स्टम्प भी पूरी तरह जमीन से बाहर नहीं निकला है. ऐसे में अंपायर ने एमसीसी के नियमों को देखते हुए बल्लेबाजों को नॉटआउट दिया जो सही फैसला था.

 

साल 2017 में भी हुआ था ऐसा


बता दें कि साल 2017 में भी ऐसी ही एक घटना घटी थी, जहां बल्लेबाज जतिंदर सिंह जो स्ट्रैथमोर हाइट्स के खिलाफ मिड-ईयर क्रिकेट एसोसिएशन मैच में मूनी वैली के लिए खेल रहे थे. उनका भी विकेट इसी तरह था लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया था. बेल्स नहीं उखड़ने के बावजूद उन्हें बोल्ड घोषित कर दिया गया था.

 

ये भी पढ़ें :- 

गौतम गंभीर ने 12 साल से भारत के वर्ल्ड कप नहीं जीत पाने पर इन तीन को ठहराया जिम्मेदार, तीखे शब्दों में बोला हमला
'गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप...', फाफ डुप्लेसी ने भारत के वर्ल्ड कप 2023 फाइनल हारने पर क्या कह दिया?