'विराट कोहली और बाबर आजम के बीच कोई तुलना नहीं और बंद करो बहस', अश्विन ने क्यों दिया ये बेबाक बयान ?

'विराट कोहली और बाबर आजम के बीच कोई तुलना नहीं और बंद करो बहस', अश्विन ने क्यों दिया ये बेबाक बयान ?
बाबर आजम और विराट कोहली.

Highlights:

Virat Kohli and Babar Azam : कोहली और बाबर में कोई तुलना नहीं

Virat Kohli and Babar Azam : कोहली-बाबर की बहस बंद करो

Virat Kohli and Babar Azam : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम की तुलना पिछले काफी समय से जारी है. जिसको लेकत भारत और पाकिस्तान के तमाम दिग्गज खिलाड़ी अपनी-अपनी राय रखते रहते हैं. इस बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के आगाज से पहले एक बार फिर कोहली और बाबर आजम की तुलना को लेकर भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर अश्विन भड़क उठे और उन्होंने बड़ा बयान दिया. 


कोहली-बाबर की बहस बंद हो जानी चाहिए 


बाबर आजम का इस समय बुरा दौर चल रहा है. साल 2022 से लेकर अभी तक वह टेस्ट क्रिकेट में फिफ्टी भी नहीं जड़ सके हैं. अश्विन ने बाबर आजम और कोहली की तुलना को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 

बाबर एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और मौका मिलेगा तो वह रन जरूर बनाएंगे. लेकिन मुझे लगता है कि विराट कोहली और बाबर की तुलना को लेकर बहस समाप्त कर देनी चाहिए. इसलिए मेरे हिसाब से बाबर और विराट कोहली का अनाम एक लाइन में लिखना बंद कर देना चाहिए. 


अश्विन ने आगे कहा, 

मुझे दुःख है और बाबर आजम को मैं बेहतरीन बल्लेबाजों में रेट करता हूं. लेकिन विराट कोहली की साख कुछ और है.अलग-अलग मैदानों, अलग-अलग समय और दबाव की परिस्थिति में जिस तरह का खेल उन्होंने दिखाया है. वह वर्ल्ड क्रिकेट में अद्भुत है. मेरे ख्याल से इस समय उनके बाद जो रूट का नाम आता है. 

पाकिस्तान टीम से बाहर हो गए बाबर आजम 


बाबर आजम को जहां घर पर खेली जाने वाली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पाकिस्तान की टीम से बाहर कर दिया है. वहीं जो रूट ने पाकिस्तान दौरे पर मुल्तान में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में शानदार दोहरा शतक जमाया था. रूट इस साल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और 1000 से अधिक टेस्ट रन जड़ चुके हैं. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में अब विराट कोहली भी बड़ी पारी खेलर फिर से फैंस का मनोरंजन करना चाहेंगे.