विराट कोहली ने आखिरी टेस्ट कहां खेला, किसके बने शिकार, अंतिम शतक और रन कहां, कब, किसके सामने बनाया?

विराट कोहली ने आखिरी टेस्ट कहां खेला, किसके बने शिकार, अंतिम शतक और रन कहां, कब, किसके सामने बनाया?
विराट कोहली का आखिरी टेस्ट सिडनी में था.

Story Highlights:

विराट कोहली ने 12 मई की दोपहर में टेस्ट संन्यास का ऐलान किया.

विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से पहले रिटायरमेंट लिया.

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ दिया है. 12 मई को दोपहर में इंस्टाग्राम के जरिए भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने संन्यास का ऐलान किया. विराट कोहली ने 14 साल, 123 टेस्ट के करियर पर विराम लगाते हुए कहा कि जब भी वे मुड़कर देखेंगे तो इस करियर पर मुस्कुराएंगे. उन्होंने इस फॉर्मेट में 9230 रन बनाए जो भारतीय टेस्ट बल्लेबाजों में चौथे सर्वाधिक हैं. विराट ने 2011 में वेस्ट इंडीज दौरे पर किंग्सटन टेस्ट से डेब्यू किया था. इसमें पहली पारी में चार और दूसरी में 15 रन बनाए. लेकिन इस सुपरस्टार खिलाड़ी ने आखिरी टेस्ट कब, कहां और किसके खिलाफ खेला. आखिरी रन और आखिरी शतक किसके खिलाफ बनाया. उन्हें आखिरी बार टेस्ट में किस बॉलर ने आउट किया.

विराट का आखिरी टेस्ट जनवरी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में था. 3 से 5 जनवरी तक यह मुकाबला खेला गया. इस टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 17 रन बनाए तो दूसरी में छह रन बनाए. यही कोहली की आखिरी टेस्ट पारी रही. इसमें 12 गेंद का सामना किया और एक चौका लगाया. स्कॉट बॉलैंड ने कोहली को टेस्ट में आखिरी बार आउट किया. उन्होंने स्लिप में इस क्रिकेटर को कैच कराया. कोहली अपने आखिरी टेस्ट की दोनों पारियों में बॉलैंड का ही शिकार बने थे. 17 रन की पारी के दौरान 69 गेंद का सामना किया था और दूसरी स्लिप में कैच दे बैठे थे.

विराट कोहली का आखिरी टेस्ट शतक

 

विराट का आखिरी टेस्ट शतक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही पर्थ टेस्ट में आया था. उन्होंने 226 गेंद का सामना करते हुए नाबाद 100 रन की पारी खेली थी. इसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल थे. कोहली के टेस्ट करियर का यह 30वां शतक था. वहीं इस बल्लेबाज की आखिरी अर्धशतकीय पारी न्यूजीलैंड के खिलाफ अक्टूबर 2024 में आई थी. बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में उन्होंने 70 रन बनाए थे जो 136 गेंद खेलते हुए आए. इस पारी में आठ चौके व एक छक्का शामिल था.

विराट कोहली के टेस्ट आंकड़े

 

123 टेस्ट, 210 पारियां, 9230 रन, 46.85 औसत, 55.57 स्ट्राइक रेट, 16608 गेंद खेली, 30 शतक, 31 अर्धशतक, नाबाद 254 सर्वोच्च स्कोर.