विराट कोहली-रोहित शर्मा के वनडे और टेस्ट से संन्यास पर बड़ा बयान, बातों-बातों में इस भारतीय क्रिकेटर ने ये क्या बोल दिया

विराट कोहली-रोहित शर्मा के वनडे और टेस्ट से संन्यास पर बड़ा बयान, बातों-बातों में इस भारतीय क्रिकेटर ने ये क्या बोल दिया
टीम इंडिया के एक वनडे मैच के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली

Highlights:

Rohit-Virat : रोहित शर्मा और विराट कोहली कब तक खेलंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट

Rohit-Virat : संजय बांगर ने दोनों खिलाड़ियों का बताया प्लान

Rohit-Virat : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. इसके बाद से उनके फैंस के बीच लगातार इस बात की चर्चा गर्म है कि क्या ये दोनों धुरंधर 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होंगे या फिर उससे पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. हालांकि अभी तक रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इसे लेकर कुछ नहीं कहा है लेकिन भारतीय क्रिकेटर और टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने एक पॉडकास्ट में बातों-बातों में बड़ी बात कह दी है.

 

विराट कोहली अगले पांच साल तक खेलेंगे टेस्ट क्रिकेट


दरअसल, संजय बांगर ने एक पॉडकास्ट ने कहा,

 

मुझे लगता है कि रोहित शर्मा तब तक खेलना जारी रखेंगे जब तक उनका शरीर और फिटनेस इसकी अनुमति देंगे. सचिन तेंदुलकर 40 साल की उम्र तक खेलते रहे, यहां तक कि राहुल द्रविड़ भी तकरीबन इतनी ही उम्र तक खेले. बेहतर फिटनेस स्टैंडर्ड और प्रोफेनशल रवैये के चलते अब करियर पहले से ज्यादा लंबे हो गए हैं.

 


संजय बांगर ने विराट कोहली के बारे में कहा,

 

यहां तक कि विराट कोहली के साथ भी ऐसा ही है. उनका लंबे समय तक खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर करता है. मुझे लगता है कि वो सबसे अंत में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहेंगे. इस लिहाज से मेरे ख्याल से विराट अगले पांच साल तक टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं.

 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने पर होगी रोहित शर्मा की नजर 


संजय बांगर से जब पूछा गया कि क्या चीज विराट कोहली और रोहित शर्मा को लगातार खेलते रहने के लिए प्रेरित करेगी तो उन्होंने कहा,

 

मौजूदा समय में वर्ल्ड कप हर दूसरे साल आयोजित हो रहे हैं, या हर साल ही कोई आईसीसी टूर्नामेंट खेला जा रहा है. रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है और अब वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी जीतना चाहेंगे. कम से कम फिलहाल तो यही सबसे बड़ी प्रेरणा है.

 

 

वहीं WTC अंक तालिका की अभी तक की स्थिति के हिसाब से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर तय मानी जा रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को अब अपनी अगली टेस्ट सीरीज घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ खेलनी है. दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से खेला जाएगा.

 

ये भी पढ़ें :- 

KL Rahul : केएल राहुल नहीं होंगे लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान, ये दो खिलाड़ी कप्तानी की रेस में शामिल, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

RCB ने जिसे बिना खिलाए टीम से निकाला, उसी ने 95 रनों की तूफानी पारी से मनीष पांडेय की टीम को दिलाया सेमीफाइनल का टिकट

Women's T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए 15 सदस्यीय टीम में किसे-किसे मिला मौका ?