लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल 2025 में खेले दिग्वेश राठी ने लगातार पांच गेंदों में पांच विकेट लेकर सनसनी फैला दी. उन्होंने एक टी20 मुकाबले में यह कमाल किया. दिग्वेश ने इस मैच में कुल सात विकेट लिए. इनमें से पांच उनके कोटे के आखिरी ओवर से आए. दिग्वेश के पांच गेंद में पांच विकेट लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. उन्होंने आईपीएल में भी अच्छी बॉलिंग की थी और लखनऊ के सभी मुकाबले खेले थे. उन्हें 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर लिया गया था. उनका नोटबुक सेलिब्रेशन भी काफी सुर्खियों में रहा था.
दिग्वेश ने कैसे लिए विकेट
दिग्वेश नौवें ओवर में पहली बार बॉलिंग कराने के लिए आए. उन्होंने तीसरी ही गेंद पर विकेट लिया और टीम को दूसरी कामयाबी दिलाई. उन्होंने स्टंपिंग के जरिए विकेट लिया. इसके बाद अपने तीसरे ओवर में फिर से एक विकेट लिया. इस बार बल्लेबाज को बोल्ड किया. लेकिन उनका आखिरी ओवर सबसे नाटकीय रहा. इसमें लगातार पांच गेंदों पर पांच विकेट लिए. इनमें से चार बल्लेबाज बोल्ड हुए जबकि आखिरी विकेट एलबीडब्ल्यू के जरिए मिला.
दिग्वेश का आईपीएल में कैसा रहा प्रदर्शन
दिग्वेश ने आईपीएल में 13 मुकाबले खेलते हुए 14 विकेट लिए थे. वे लखनऊ की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 8.25 की इकॉनमी और 22.2 की स्ट्राइक रेट से यह विकेट लिए. 30 रन देकर दो विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा. इस बॉलर ने आईपीएल 2025 से पहले केवल दो ही टी20 मुकाबले दिल्ली की ओर से खेले थे. उनमें तीन विकेट चटकाए थे. वे पिछले साल दिल्ली प्रीमियर लीग के जरिए सुर्खियों में आए थे. तब उन्होंने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज की ओर से खेलते हुए 10 मैच में 14 विकेट चटकाए थे.