टीम इंडिया (Team India) पिछले कुछ सालों से टेस्ट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. घरेलू जमीन के साथ विदेशों में भी टीम इंडिया का डंका बज रहा है. लेकिन लगातार दो बार WTC का फाइनल गंवाने के बाद अब टीम इंडिया पर सवाल उठने लगे हैं. पहले विराट कोहली और अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया दो फाइनल गंवा चुकी है. फाइनल के अलावा टीम ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में कमाल का प्रदर्शन किया.
आईसीसी नॉकआउट में टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन अब सवालों के घेरे में है और टीम के पास वनडे वर्ल्ड कप 2023 पर कब्जा करने का सुनहरा मौका है. ये टूर्नामेंट इस साल भारत में ही खेला जाना है. टीम का बड़े इवेंट में इस तरह लगातार फेल होना कप्तान और खिलाड़ियों पर सवाल खड़ा कर रहा है. ऐसे में अब टीम इंडिया के पूर्व लेजेंड्री कप्तान सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दे दिया है.
कोच और कप्तान को लेनी होगी जिम्मेदारी: गावस्कर
इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में गावस्कर ने कहा कि, हार के बाद टीम के कोच और कप्तान को पूरी जिम्मेदारी लेनी होगी. क्योंकि वर्तमान के कप्तानों पर ज्यादा सवाल नहीं उठते और वो आसानी से बिना किसी सवाल पूछे अपनी कप्तानी जारी रखते हैं. गावस्कर ने कहा कि, चाहे आप जीत रहे हैं या हार रहे हैं. कप्तान को पता होता है कि वो वहां रहेगा. ये साल 2011 से होता आ रहा है. रिजल्ट पहले भी आते थे जब आपकी टीम को 0-4 से सीरीज हार मिलती थी. लेकिन कप्तान नहीं बदलता था.
धोनी पर दिया बड़ा बयान
गावस्कर ने धोनी पर सवाल उठाते हुए कहा कि, भले ही उन्होंने टीम को वर्ल्ड कप जिताया था. लेकिन उस वक्त टेस्ट में नंबर 1 होने के बावजूद दूसरी टीमों ने भारत को मात दी थी. भारत को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, दोनों ने 0-4 से हराया था. इसके बावजूद भी धोनी साल 2014 तक टीम इंडिया के कप्तान रहे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए विराट को कप्तान बनाया गया. कोहली की कप्तानी में टीम ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में जीत हासिल की. लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे के बाद उन्हें रोहित शर्मा ने रिप्लेस कर दिया.
ऐसे में अब WTC फाइनल में हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं. भारत की उस पॉलिसी पर भी सवाल उठ रहे हैं जिसमें एक कप्तान पर ही तीनों फॉर्मेट का जिम्मा है. जबकि दूसरी टीमें दो कप्तानों का इस्तेमाल कर रही हैं. हालांकि रोहित के पास वेस्टइंडीज दौरे पर टीम की कमान है. इसके बाद उनकी कप्तानी में टीम इंडिया एशिया कप और वर्ल्ड कप भी खेलेगी.
ये भी पढ़ें:
ACC Emerging Asia Cup: पहले चेन्नई के गेंदबाज ने तोड़ी नेपाल की कमर, फिर युवराज के चेले ने काटा गदर, 9 विकेट से इंडिया ए की जीत
इस टी20 सीरीज में भी हार्दिक पंड्या करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, रोहित शर्मा के साथ इन सीनियर खिलाड़ियों को दिया जा सकता है आराम