चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. ये टूर्नामेंट पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा. इसकी शुरुआत साल 1998 में हुई थी. इस बीच कई बार ये टूर्नामेंट हुआ और कई बार नहीं हुआ. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण था वनडे वर्ल्ड कप. दोनों ही टूर्नामेंट के फॉर्मेट एक जैसे हैं. हालांकि फैंस की सबसे ज्यादा दिलचस्पी वनडे वर्ल्ड कप में रहती है. लेकिन बेहद कम लोगों को इन टूर्नामेंट्स के बीच का अंतर पता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी वनडे वर्ल्ड कप में क्या अंतर है.
ICC चैंपियंस ट्रॉफी से कैसे अलग है वनडे वर्ल्ड कप? फॉर्मेट, टीमें और प्राइज मनी को लेकर यहां जानें सारा अंतर
चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे वर्ल्ड कप का फॉर्मेट एक जैसा ही है. बस वनडे वर्ल्ड कप 4 साल में होता है. जबकि चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ऐसा कुछ फिक्स नहीं है.

Neeraj Singh
अपडेट:

फाइनल जीतने के बाद टीम के साथ जश्न मनाते विराट कोहली