ICC चैंपियंस ट्रॉफी से कैसे अलग है वनडे वर्ल्ड कप? फॉर्मेट, टीमें और प्राइज मनी को लेकर यहां जानें सारा अंतर

ICC चैंपियंस ट्रॉफी से कैसे अलग है वनडे वर्ल्ड कप? फॉर्मेट, टीमें और प्राइज मनी को लेकर यहां जानें सारा अंतर
फाइनल जीतने के बाद टीम के साथ जश्न मनाते विराट कोहली

Story Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे वर्ल्ड कप में ज्यादा अंतर नहीं है

चैंपियंस ट्रॉफी 8 टीमें और वनडे वर्ल्ड कप 10 टीमों के बीच खेली जाती है

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. ये टूर्नामेंट पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा. इसकी शुरुआत साल 1998 में हुई थी. इस बीच कई बार ये टूर्नामेंट हुआ और कई बार नहीं हुआ. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण था वनडे वर्ल्ड कप. दोनों ही टूर्नामेंट के फॉर्मेट एक जैसे हैं. हालांकि फैंस की सबसे ज्यादा दिलचस्पी वनडे वर्ल्ड कप में रहती है. लेकिन बेहद कम लोगों को इन टूर्नामेंट्स के बीच का अंतर पता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी वनडे वर्ल्ड कप में क्या अंतर है.

IPL 2025 पर सबसे बड़ी खबर, दिल्ली कैपिटल्स के अलावा इस टीम को अपने घरेलू मुकाबले खेलने होंगे बाहर, जानें कब होगा शेड्यूल का ऐलान

केन विलियमसन ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया, पाकिस्तान में शतक ठोक बनाया बड़ा रिकॉर्ड

केएल राहुल को लेकर गौतम गंभीर की रणनीति पर पूर्व सेलेक्टर ने उठाए सवाल, तो रवि शास्त्री ने भी पंत को लेकर कहा- कुछ सवालों के जवाब देने होंगे