भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट की पहली ही गेंद पर मिचेल स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल को गोल्डन डक पर आउट किया था. यह तीसरा मौका था जब ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने किसी बल्लेबाज को टेस्ट की पहली ही गेंद पर आउट किया. इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने और इंग्लैंड के रॉरी बर्न्स का इसी तरह से विकेट लिया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा बार बल्लेबाजों को गोल्डन डक पर आउट किया? इस लिस्ट में स्टार्क का नाम है लेकिन वह काफी पीछे हैं. पाकिस्तान के वसीम अकरम ने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रखा है. उन्होंने टेस्ट करियर में 33 बार गोल्डन डक किया.
किस गेंदबाज ने टेस्ट में सर्वाधिक बार गोल्डन डक पर किया शिकार
गेंदबाज | गोल्डन डक पर शिकार |
वसीम अकरम | 33 |
जेम्स एंडरसन | 23 |
ग्लेन मैक्ग्रा | 21 |
कर्टली एम्ब्रॉस | 20 |
अनिल कुम्बले | 20 |
मुथैया मुरलीधरन | 20 |
वकार यूनुस | 20 |
मिचेल स्टार्क | 19 |
स्टुअर्ट ब्रॉड | 19 |
स्टार्क के पास अभी मौका है कि वे इस लिस्ट में ऊपर जा सकते हैं. अगर वे कम से कम एक साल तक क्रिकेट खेलते हैं तब उनके पास एंडरसन की बराबरी करने का मौका रहेगा. अकरम के आसपास जाना तो बहुत मुश्किल लगता है.
किस बल्लेबाज ने बनाए सर्वाधिक गोल्डन डक
अगर बल्लेबाजों को देखा जाए श्रीलंका के मुरलीधरन टेस्ट में सबसे ज्यादा 14 बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं. उनके बाद रंगना हेरात का नाम आता है जो 11 बार पहली ही गेंद पर आउट हो गए. वेस्ट इंडीज के कर्टनी वॉल्श और इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड बाकी दो बल्लेबाज हैं जो 10 या इससे ज्यादा बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं.