न्यूजीलैंड क्रिकेट ने ऑफिशियल तौर पर 2024-25 होम सीजन का ऐलान कर दिया है. टीम इस दौरान इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलेगी. 17 जुलाई को न्यूजीलैंड की पुरुष टीम का पूरा शेड्यूल बोर्ड ने जारी किया जिसमें 3 टेस्ट, 6 वनडे और 8 टी20 पाइपलाइन में रखे गए हैं. वहीं महिला टीम को 6 वनडे और 6 टी20 खेलेने हैं. होम सीजन की सबसे खास बात यहां पुरुष टीम के लिए ये है कि उसे इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के अलावा टीम को अवे सीरीज भी खेलनी है जिसमें अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट, श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट और भारत के खिलाफ तीन टेस्ट शामिल है. इस तरह कुल 9 टेस्ट में टीम विरोधी टीमों से टक्कर लेगी.
आईपीएल मैचों से हो सकती है टक्कर
इंग्लैंड सीरीज के बाद न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका को वनडे और टी20 सीरीज के लिए होस्ट करेगी जिसकी शुरुआत दिसंबर से जनवरी के बीच होगी. इसके बाद टीम पाकिस्तान वनडे ट्राई सीरीज के लिए जाएगी. ये तैयारी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए होगी जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से होगी. इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान का स्वागत अपनी धरती पर करेगी जहां उसे 5 मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी होगी. ऐसे में इस दौरान आईपीएल भी चल रहा होगा और ये सभी मैच आईपीएल के दौरान होंगे.
न्यूजीलैंड की महिला टीम का भी होम सीजन व्यस्त रहने वाला है. इसकी शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज से होगी, जो क्रिसमस से ठीक पहले बेसिन रिजर्व में खेली जाएगी. ऑस्ट्रेलिया मार्च के अंत में तीन टी20 मैचों के लिए वापस आएगा. ऑस्ट्रेलिया के दौरे के बाद, श्रीलंका की महिला टीम मार्च में छह मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगी. श्रीलंका के खिलाफ आखिरी दो और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों सहित पांच महिला टी20 मैच पाकिस्तान के खिलाफ पुरुष टी20 सीरीज के साथ डबल-हेडर के रूप में खेले जाएंगे.
न्यूजीलैंड का 2024-25 का होम सीजन शेड्यूल
इंग्लैंड
28 नवंबर-2 दिसंबर पहला टेस्ट क्राइस्टचर्च
6 दिसंबर-10 दिसंबर दूसरा टेस्ट वेलिंगटन
14 दिसंबर-18 दिसंबर तीसरा टेस्ट हैमिल्टन
श्रीलंका
28 दिसंबर पहला टी20 टॉरंगा
30 दिसंबर दूसरा टी20 टॉरंगा
2 जनवरी तीसरा टी20 नेल्सन
5 जनवरी पहला वनडे वेलिंगटन (बेसिन रिजर्व)
8 जनवरी दूसरा वनडे हैमिल्टन
11 जनवरी तीसरा वनडे ऑकलैंड
पाकिस्तान
16 मार्च पहला टी20 क्राइस्टचर्च
18 मार्च दूसरा टी20 डुनेडिन
21 मार्च तीसरा टी20 ऑकलैंड
23 मार्च चौथा टी20 टॉरंगा
26 मार्च पांचवां टी20 वेलिंगटन (स्काई स्टेडियम)
29 मार्च पहला वनडे नेपियर
अप्रैल 2 दूसरा वनडे हैमिल्टन
5 अप्रैल तीसरा वनडे टौरंगा
ये भी पढ़ें
गौतम गंभीर ने टीम इंडिया सेलेक्शन पर कह दी सबसे जरूरी बात, बोले- कुछ लोग बदल नहीं पाते हैं तो…
रोहित शर्मा ने बताया वो पल जब टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीकी को 30 गेंद पर बनाने थे 30 रन, कहा- उस दौरान मैं...
टीम इंडिया के टेस्ट बल्लेबाजों को खेलना होगा डोमेस्टिक क्रिकेट, रोहित- विराट के साथ सिर्फ इस खिलाड़ी को छूट