WTC Points Table : इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में पांच विकेट से जीत दर्ज की. जिससे इंग्लैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के चक्र में बड़ी छलांग लगाई और अब फाइनल में जाने के लिए मजबूत दावा ठोका है. वहीं श्रीलंकाई टीम को हार से तगड़ा नुकसान हुआ है. इंग्लैंड की टीम ने सातवें स्थान से सीधा चौथे स्थान पर जगह बनाई है.
इंग्लैंड ने चौथे स्थान पर रखा कदम
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के पॉइंट्स टेबल की बात करें तो श्रीलंका पर जीत से इंग्लैंड के खाते में 12 अंक जुड़े और उनकी टीम का कुल जीत प्रतिशत 41.07 का हो गया है. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम चौथे स्थान पर आ गई है. जबकि श्रीलंका की टीम पांचवें नंबर पर आ गई है. हालांकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के टॉप पर टीम इंडिया 68.51 जीत प्रतिशत के साथ विराजमान है. इसके बाद नंबर दो पर 62.50 जीत प्रतिशत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम काबिज है. नंबर तीन पर न्यूजीलैंड की टीम 50 के जीत प्रतिशत के साथ बनी हुई है.
टॉप-2 में आना चाहेगा इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम ने पहले टेस्ट मैच में जीत के साथ फाइनल के लिए मजबूत दावा ठोका है. श्रीलंका के खिलाफ अभी दो टेस्ट मैच और घर में इंग्लैंड को खेलना है. इनमें भी जीत हासिल करके इंग्लैंड की टीम टॉप-2 में जगह बनाना चाहेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंकतालिका में अगले साल मई तक टॉप-2 में रहने वाली टीमें जून माह में फाइनल का मुकाबला खेलेंगी. भारत अभी तक पिछली दोनों बार फाइनल में पहुंचा लेकिन खिताब नहीं जीत सका है.
ये भी पढ़ें :-
T20I में इन बॉलर्स की हुई जमकर कुटाई, एक पारी में लुटाए सबसे ज्यादा रन, एक भारतीय नाम भी है शामिल
युवराज सिंह IPL में संभालेंगे कोच की जिम्मेदारी! इस टीम को खिताब जिताने के लिए भरेंगे हुंकार
PAK vs BAN: नसीम शाह रावलपिंडी टेस्ट की पिच को लेकर पाकिस्तान बोर्ड पर बरसे, जमकर सुनाया- बहुत हुआ, मेरे हाथ में...